Kuberaa Box Office Collection Day 5: सुपरस्टार धनुष स्टारर ‘कुबेर’ हिट या फ्लॉप, 5वें दिन की कमाई ने खोले पत्ते

Kuberaa Box Office Collection Day 5: धनुष स्टारर 'कुबेर' ने चार दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. अब पांचवे दिन के आंकड़े भी जारी कर दिए गए. ऐसे में आइए बताते हैं पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | June 24, 2025 8:57 AM
an image

Kuberaa Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है. फिल्म की कहानी, निर्देशन और खासकर धनुष की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. ऐसे में अब इसे रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म ने अबतक कितनी कमाई की, आइए बताते हैं.

5वें दिन की कमाई ने छुआ नया मुकाम

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुबेर’ ने पहले दिन 14.75 करोड़, दूसरे दिन 16.5 करोड़ और तीसरे दिन 17.35 करोड़ कमाए. वहीं, चौथे दिन फिल्म का कारोबार 6.74 करोड़ रहा. अब sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पांचवे दिन शुरूआती कमाई 0.01 करोड़ (सुबह के अनुमान) की हुई है. इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 55.35 करोड़ तक पहुंच चुका है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है.

धनुष की परफॉर्मेंस पर चिरंजीवी का बड़ा बयान

फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए हाल ही में एक भव्य इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी भी शामिल हुए. उन्होंने धनुष की तारीफ करते हुए कहा, “धनुष ने ‘देवा’ का जो किरदार निभाया, वो दिल को छू गया. ये रोल कोई और कर ही नहीं सकता. अगर इन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला, तो फिर ऐसे अवॉर्ड्स का क्या मतलब?”

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

‘कुबेर’ एक सामाजिक थ्रिलर है जो एक भिखारी और एक CBI अफसर की जिंदगी को आपस में जोड़ती है. फिल्म में धनुष ने एक भिखारी का किरदार निभाया है. वहीं, नागार्जुन अक्किनेनी एक CBI ऑफिसर के रूप में और रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं. जबकि, जिम सर्भ और दलीप ताहिल की मौजूदगी फिल्म में और मजबूती लाती है. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है और इसे श्री वेंकटेश्वर सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है.

अगर फिल्म आने वाले वीकडेज में अपनी पकड़ बनाए रखती है, तो ‘कुबेर’ धनुष के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

यह भी पढ़े: Box Office Report: सितारे जमीन पर ने लूटी बादशाहत, तो हाउसफुल 5-कुबेर की हालत पंचर, ठग लाइफ की भी सांसे फूली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version