Kuberaa में धनुष संग काम करने पर रश्मिका मंदाना का रिएक्शन, बोलीं- एक बेहतरीन इंसान…

Kuberaa: फिल्म 'कुबेरा' में साथ काम करने के बाद रश्मिका मंदाना ने धनुष के लिए लिखा भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने बताया कैसे सेट पर धनुष ने उनका तमिल डायलॉग से लेकर लड्डू तक हर चीज में साथ दिया.

By Sheetal Choubey | June 24, 2025 11:08 AM
an image

Kuberaa: रश्मिका मंदाना और धनुष स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इस बीच, रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने धनुष के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व की तारीफ की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा इस पोस्ट में…

‘आप एक बेहतरीन इंसान हैं’

रश्मिका ने धनुष के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा, “भले ही मैंने आपके साथ पूरी फिल्म (कुबेर) की हो लेकिन मेरे पास आपकी यही एक फोटो है. यह पोस्ट में आपकी तारीफ में कर रही हूं. आप एक बेहतरीन इंसान हैं. हर दिन बहुत मेहनत करते हैं. आप जो कुछ भी करते हैं, वह बेहतरीन है.”

रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, ‘आप सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि हर शख्स के लिए बहुत काइंड रहे हैं. आप हर किसी से बहुत प्यार से बात करते हैं. मैं हमेशा याद रखूंगी कि आपने मुझे सेट पर कितने लड्डू खिलाए. मेरी किस तरह से तमिल डायलॉग बोलने में मदद की. जब आपको मेरा कोई सीन करने का तरीका पसंद आता था और आप कहते थे, ‘यह बढ़िया था.’ ये आपके लिए छोटी-छोटी बातें हो सकती हैं लेकिन ये वाकई बहुत बड़ी बातें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. आपको फ्यूचर के लिए बहुत सारी बेस्ट विशेज.’

‘कुबेर’ की कहानी और कलेक्शन रिपोर्ट

‘कुबेर’ एक सामाजिक थ्रिलर है जिसमें एक भिखारी और एक CBI अधिकारी की जिंदगियां आपस में उलझती हैं. फिल्म को शेखर कमुला ने डायरेक्ट किया है और इसमें रश्मिका मंदाना के साथ नागार्जुन, जिम सर्भ और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार भी हैं.

फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 55.10 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है.

रश्मिका का अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह साउथ की रोमांटिक फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में भी दिखाई देंगी, जिसमें विजय देवरकोंडा उनके को-स्टार होंगे.

यह  भी पढ़े: Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म से क्यों हट गईं सोनाक्षी सिन्हा? बोलीं- फिल्म की कहानी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version