Home Badi Khabar Shraddha Arya ने रिसेप्शन पार्टी में पहनी थी इतनी महंगी साड़ी, इस खास दोस्त ने की थी गिफ्ट, PHOTOS

Shraddha Arya ने रिसेप्शन पार्टी में पहनी थी इतनी महंगी साड़ी, इस खास दोस्त ने की थी गिफ्ट, PHOTOS

0
Shraddha Arya ने रिसेप्शन पार्टी में पहनी थी इतनी महंगी साड़ी, इस खास दोस्त ने की थी गिफ्ट, PHOTOS

सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) 16 नवंबर को भारतीय नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा नागल के साथ विवाह बंधन में बंध गईं. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. इसके बाद 17 नवंबर को इस न्यूली मैरिड कपल ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. एक्ट्रेस ने रिसेप्शन के लिए ऑफबीट लुक चुना था.

श्रद्धा आर्या ने रिसेप्शन में ग्रे और ब्लू कलर की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, ये खूबसूरत साड़ी एक्ट्रेस को उनकी डिजाइनर दोस्त ने शादी के तोहफे के रूप में दी थी. एक्ट्रेस ने इस लुक की कुछ तसवीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, “कमांडर और मिसेज नागल.” इन तसवीरों में वो पति संग पोज देती दिखीं थी. एक्ट्रेस ग्रे कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने इसमें बताया है ये साड़ी उन्हें तोहफे में मिली है.

इस स्टाइलिश साड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. साड़ी पर क्रिस्टल और कटडाना वर्क के साथ नाजुक ढंग से कढ़ाई की गई है और इसे रीगल ब्लाउज के साथ पेयरअप किया गया है. लेकिन साड़ी की कीमत आपको हैरान कर देगी. डिजाइनर की वेबसाइट Reynu Taandon’s के अनुसार, साड़ी की कीमत 1,80,000 रुपये है.

Also Read: Dhamaka Movie Review: बेअसर है यह ‘धमाका’, यहां पढ़ें कार्तिक आर्यन की फिल्म का रिव्यू

श्रद्धा की शादी धूमधाम से हुई जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. कोविड -19 महामारी के कारण कपल ने सिर्फ अपने प्रियजनों को इन्वाइट करने का फैसला किया. टीवी इंडस्ट्री से अंजुम फकीह, शशांक व्यास, रूही चतुर्वेदी, सुप्रिया शुक्ला और नेहा अधविक महाजन शादी में शामिल हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा आर्या के सभी ब्राइडल लुक नेहा द्वारा क्यूरेट किए गए थे.

गौरतलब है कि श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है और वो अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं श्रद्धा आर्या अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना ही पसंद करती हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version