Home Entertainment Kundali Bhagya Written Update : अक्षय को लेकर करीना ने प्रीता को सुनाई खरी-खोटी, कृतिका के बारे में करण ने कही ये बात

Kundali Bhagya Written Update : अक्षय को लेकर करीना ने प्रीता को सुनाई खरी-खोटी, कृतिका के बारे में करण ने कही ये बात

0
Kundali Bhagya Written Update : अक्षय को लेकर करीना ने प्रीता को सुनाई खरी-खोटी, कृतिका के बारे में करण ने कही ये बात

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) में दर्शकों को लगातार नया मोड़ देखने को मिल रहा है. प्रीता हर कोशिश कर रही है कि अक्षय की सच्चाई वो पता कर सकें औऱ कृतिका की जिंदगी बर्बाद होने से बच जाए. कृतिका, अक्षय के प्यार में पागल है और अक्षय की सच्‍चाई से अनजान है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रमोना करीना को जाकर बताती है कि प्रीता ने अक्षय के साथ क्या किया. ये सुनकर करीना काफी गुस्सा हो जाती है. इधर करण से प्रीता कहती है कि अक्षय उन लोगों से झूठ बोल रहा था. वो लड़की खिड़की से होकर भाग गई है. प्रीता समझाती है करण को अगर वो लड़की उसकी दोस्त होती तो, ऐसे छुपकर नहीं भागती. लेकिन करण उसकी बात का यकी नहीं करता.

माहिरा को रमोना बताती है कि करीना को उसने प्रीता के खिलाफ भड़का दिया है. रमोना उसे सारी बातें बताती है. इधर प्रीता अक्षय के घरवालों को गिफ्ट देती है. सारी रस्में खत्म होने के बाद अक्षय का परिवार लूथरा हाउस से चला जाता है. प्रीता भी सृष्टि को छोड़ने घर जाती है, जहां सरला को अक्षय की सच्चाई बताती है.

Also Read: TRP Report : टॉप 5 में ‘अनुपमा’ और ‘इमली’ का जलवा बरकरार, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की दमदार वापसी, यहां देखें पूरी LIST

सरला कहती है तेरी बात का कोई यकीन नहीं करेगा औऱ फिर सब तेरे से नफरत करने लगेंगे. प्रीता अपनी मां से कहती है कि वो कृतिका के साथ कुछ बुरा होते नहीं देख सकती है. इधर वापस जब प्रीता लूथरा हाउस आती है तो करीना उसपर नाराज होती है. वो कहती है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, अक्षय पर इल्जाम लगाने की.

करण प्रीता की साइड लेते हुए कहता है कि प्रीता कृतिका से बहुत प्यार करती है इसलिए उसने हमेशा उसकी भलाई सोची है. वहीं, माहिरा को ऐसे डांट खाते देख माहिरा बहुत खुश हो जाती है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि रमोना को इस बारे में पता चलता है. रमोना सिचुएशन का फायदा उठाती है और करीना को गलत तरीके से फंसाकर प्रीता के खिलाफ भड़काती है.

Posted By: Divya Keshri

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version