Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस दिन से ऑनएयर होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, स्मृति ईरानी ने भी शुरू की शूटिंग

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: जब से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इसमें कौन से स्टार्स काम करेंगे और सीक्वल कब से शुरू होगा. अब सभी डिटेल्स सामने आ चुके हैं. आइये जानते हैं.

By Ashish Lata | May 31, 2025 1:24 PM
an image

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सालों से दर्शकों को लुभाने वाला मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब वापस आ रहा है. पहले ऐसी अफवाहें थीं कि एकता कपूर की ओर से निर्मित इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ने मोस्ट अवेटेड शो की शूटिंग शुरू कर दी है. आइये जानते हैं कब से सीरियल ऑनएयर हो सकता है.

किस दिन से ऑनएयर होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पोस्टर शूट हो चुका है और प्रोमो शूट अगले कुछ दिनों में, संभवतः जून के पहले हफ्ते में होगा.” वहीं रिलीज डेट पर पोर्टल को सूत्र ने बताया, ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ठीक उसी तारीख को रिलीज होगी, जिस दिन यह 2000 में रिलीज हुई थी, यानी 3 जुलाई को और इसका टाइम स्लॉट भी वही होगा.”

स्मृति ईरानी ने शुरू की शूटिंग

स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अपकमिंग सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है, शूट कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. अमर उपाध्याय, स्मृति ईरानी और एकता कपूर के फोन टेप किए जाएंगे. यही नहीं अन्य क्रू मेंबर्स के फोन के उपयोग पर भी पूरी तरह बैन है. स्मृति भी जेड प्लस सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं और सेट पर सभी को निर्धारित सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके अलावा, मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना कैमियो में नजर आ सकते हैं. हालांकि कुछ भी मेकर्स की ओर से अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे में

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक लंबे समय तक चला था. शो में स्मृति ने तुलसी और मिहिर ने अमर का किरदार निभाया था. यह सबसे लोकप्रिय परफॉर्मेंस में से एक था, जिसके कई सालों तक फैन बेस रहे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मायरा का सच्चाई जानने के बाद कैसे रिएक्ट करेगी अभीरा, समृद्धि शुक्ला बोली- माफ करना…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version