L2 Empuraan Box Office Collection: 17 कट्स लगने के बाद भी मोहनलाल ने कमाए 50 करोड़! 3 दिन में किया इतना कलेक्शन

L2 Empuraan Box Office Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म लुसिफर के सिक्वल 'एल2: एम्पुरान' ने 3 दिनों में अच्छी खासी कमाई कर ली है. अबतक फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ी क्लब में भी जगह बना ली है.

By Sheetal Choubey | March 30, 2025 3:01 PM
an image

L2 Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित यह फिल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लुसिफर’ की दूसरी किस्त है, जिसने शानदार ओपनिंग से मलयालम इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. हालांकि, 3 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही इस फिल्म के निर्माता ने निर्देशक को फिल्म में बदलाव करने के लिए कहा है. ऐसे में आइए इसकी कमाई और बदलाव करने के पीछे के कारण पर एक नजर डालते हैं.

रिलीज के पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनिंग

ट्रेड ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपए की कमाई की, जो भारत में मलयालम इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. उसके बाद शुक्रवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपए की कमाई की और तीसरे दिन 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीन दिनों में फिल्म ने 46 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह फिल्म 50 करोड़ रुपए क्लब में शामिल होने से सिर्फ कुछ देर है.

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई फिल्म

एल2: एम्पुरान दुनिया भर में छाई हुई है.अबतक यह फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो चुकी है. इतनी जल्दी इस क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज मलयालम फिल्म है. इससे पहले इसमें मंजुम्मेल बॉयज, लूसिफर, प्रेमलु, पुली मुरुगन, आदुजीविथम जैसी मलयालम फिल्में शामिल हैं, जो यूके, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूएस समेत कई देशों में शानदार कमाई कर चुकी हैं.

एल2: एम्पुरान फिल्म में लगेंगे 17 कट्स

एल2: एम्पुरान को सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स बेहतरीन रिस्पांस दे रहे हैं, तो वहीं, कुछ लोग इसके कई सीन्स पर ऐतराज जता रहे हैं. इसी वजह से फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन ने इसमें 17 कट्स लगाने के लिए निर्देशक से कहा है. उन्होंने मनोरमा ऑनलाइन से कहा, “मैंने पृथ्वीराज से कहा है कि अगर फिल्म में कोई भी बातचीत या दृश्य किसी को ठेस पहुंचाता है तो उसे बदल देने चाहिए. कुछ ऐसी बातों को पहले ही म्यूट किया गया है, लेकिन अभी भी कुछ चीजों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है. मैंने उन्हें बदलाव के लिए कहा है क्योंकि हम किसी भी राजनीति में नहीं है.”

यह भी पढ़े: Film Releases: वीकेंड में सिर्फ घूमकर न करें बर्बाद, सिनेमाघरों में देखें ये नई रिलीज धांसू फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version