Laila Majnu OTT: इस ओटीटी पर देखें फिल्म लैला मजनू, कैस-लैला की अधूरी प्रेम कहानी कर देगी इमोशनल
Laila Majnu OTT: तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'लैला मजनू' जबसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है, तबसे फैंस इसे काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं. मूवी धुआंधार कलेक्शन कर रही है. अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो इसे ओटीटी पर भी एंजॉय कर सकते हैं.
By Ashish Lata | August 14, 2024 6:59 PM
Laila Majnu OTT: साजिद अली की साल 2018 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लैला मजनू’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है. मूवी को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कहानी कैस और लैला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन लैला को न चाहते हुए भी किसी और से शादी करनी पड़ती है, जिसके बाद दोनों अलग हो जाते है. अगर आपने ये अधूरी प्रेम कहानी को अभी तक नहीं देखा है, तो अब घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
इन ओटीटी पर देख सकते हैं लैला मजनू
लैला मजनू जब पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो इसने कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन साल 2024 में जब ये फिर से थियेटर्स में आई, तो सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिल्म ने 2018 में केवल 2.18 करोड़ की कमाई की थी. पिछले शुक्रवार को फिर से रिलीज होने पर, इसने 30 लाख की अच्छी कमाई की. अब तक मूवी ने 2.15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अगर आप स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो इसे जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.
रोमांस ड्रामा, इम्तियाज की ओर से लिखित और प्रस्तुत किया गया है और उनके भाई साजिद अली की ओर से निर्देशित है. इसका निर्माण प्रीति और एकता कपूर ने किया है. फिल्म को प्रमुखता से जम्मू-कश्मीर में शूट किया गया है. इसका संगीत, जो समय के साथ लोकप्रिय हो गया, नीलाद्रि कुमार, जोई बरुआ और अलिफ की ओर से रचित है.