Lal Salaam OTT Release: रजनीकांत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, नोट कर लें डेट

Lal Salaam OTT Release: रजनीकांत, विष्णु विशाल और विक्रांत स्टारर तमिल स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा 9 फरवरी, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर हिट हुई. पिछले साल इस फिल्म के कई ओटीटी प्रीमियर की तारीखें थीं, लेकिन हर बार इसे टाल दिया गया. अब फाइनली मूवी की अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

By Ashish Lata | May 31, 2025 5:51 PM
an image

Lal Salaam OTT Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा लाल सलाम को पिछले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. इस मूवी से अभिनेता की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने नौ साल बाद निर्देशन में वापसी की थी. अब, लगभग एक साल बाद निर्माताओं ने आखिरकार लाल सलाम की ऑफिशियल ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

इस ओटीटी पर रिलीज होगी लाल सलाम

रजनीकांत की लाल सलाम को दर्शक ईद अल-अजहा के अवसर पर 6 जून से सन एनएक्सटी पर एंजॉय कर सकते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने रजनीकांत का एक दिलचस्प मोशन पोस्टर जारी किया और लिखा, “हमारे साथ बने रहें और अनुमान लगाएं कि इस बकरीद पर कौन स्क्रीन पर धमाल मचा रहा है?”

लाल सलाम की क्या है कहानी

लाल सलाम दो करीबी दोस्तों, थिरु और शम्सुद्दीन की कहानी है, जो मुरारबाद के प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और अलग-अलग धार्मिक बैकग्राउंड के बावजूद एक मजबूत बंधन शेयर करते हैं. उनकी दोस्ती की परीक्षा तब होती है, जब एक राजनेता का बेटा चुनाव के दौरान उनकी प्रतिद्वंद्विता का फायदा उठाकर एक गरमागरम क्रिकेट मैच की शुरुआत करता है, जिससे उनके गांव में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है.

लाल सलाम में कौन से स्टार्स है मौजूद

रजनीकांत के अलावा, फिल्म में विष्णु विशाल, विक्रांत, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थम्बी रामैया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. लाइका प्रोडक्शंस की ओर से समर्थित, फिल्म को विष्णु रंगास्वामी ने लिखा था और एआर रहमान ने संगीत दिया था. इस बीच, रजनीकांत ने अपनी अगली प्रोजेक्ट, कुली की शूटिंग पूरी कर ली है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर आएगी. इसमें नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र राव, शिवकार्तिकेयन और श्रुति हासन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- sooraj pancholi :एक्टर ने कहा कभी भी शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन नहीं करूंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version