Laughter Chefs 2: मन्नारा चोपड़ा ने अचानक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सम्मान का माहौल…
Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट कलर्स टीवी का सबसे पसंदीदा शो में से एक है. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने रियालिटी शो छोड़ने की घोषणा की. उनके जाने से फैंस हैरान रह गए. अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई.
By Ashish Lata | April 12, 2025 5:19 PM
Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट टीआरपी चार्ट पर धमाल मचा रहा है और टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप टेन शो में अपनी जगह बनाए हुए है. कुकिंग स्कील और अनलिमिटेड कॉमेडी की रचनात्मकता की वह से दर्शकों इसके एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. हाल ही में रियालिटी शो को मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ दिया था. अब एक्ट्रेस ने अचानक जाने पर चुप्पी तोड़ी है.
मन्नारा ने अचानक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी
मन्नारा चोपड़ा की जगह शो में निया शर्मा ने ली. उन्होंने अपकमिंग प्रोजेस्ट्स की वजह से इसे छोड़ा. विरल भयानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस रियालिटी शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा कर रही हैं. उन्होंने कहा, “लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के दौरान मेरा समय बहुत बढ़िया बीता. शो में अपनी जर्नी के दौरान, मैंने प्यार और सम्मान का माहौल बनाए रखने की पूरी कोशिश की. यही मैं लेकर जा रही हूं. जब भी आप कोई प्रोजेक्टर करते हैं, तो जो उसकी मांग होती है, उसके हिसाब से ही करना होता है. हालांकि शो मैंने इसलिए छोड़ा, क्योंकि कुछ प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे, जो मेरी वाइब के साथ मैच करता है.”
मन्नारा के जाने से फैंस का आया रिएक्शन
फैंस मन्नारा के जाने के बाद उन्हें शो में काफी मिस कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मन्नारा आप बहुत अच्छी थी और आपको देखना वाकई मजेदार लगता था.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”इसे काफी चिढ़ाया जाता था और हमेशा उनके बोलने का मजाक उड़ाया जाता है. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मन्नारा, अभिषेक और समर्थ की जोड़ी काफी अच्छी थी, क्यों उन्होंने छोड़ा.” शो में फिलहाल कुछ पुराने कलाकारों की एंट्री हुई है. जिसमें एली गोनी, रीम शेख शामिल है. करण कुंद्रा पहले ही एंट्री कर चुके हैं.