Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो लाफ्टर शेफ 2 दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. रियालिटी शो में तीन ओजी कलाकारों की जबरदस्त एंट्री हुई है, इसमें निया शर्मा, एली गोनी और रीम शेख का नाम शामिल है. उनके आने से फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए कि अब पुराने स्टार्स कुकिंग के साथ एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाएंगे. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सीजन 1 के सेलेब्स, नए कंटेस्टेंट्स के लिए मुसीबत बन रहे हैं. जी हां आपने सही पढ़ा. दरअसल कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. इसमें ‘सुहागन चुड़ैल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा अपने पुराने अंदाज में दिख रही है. वह दूसरे स्टार्स पर चिल्ला रही है. दरअसल हुआ यूं कि निया कुछ कुक कर रही होती है. तभी उनका ब्रेड गायब हो जाता है. वह एल्विश यादव पर चोरी का इल्जाम लगाती है और उसे चोर कहती हैं. वह यूट्यूबर के पास जाती है और कहती हैं कि मैं तुमसे डरती नहीं, एल्विश मेरा ब्रेड दे दो. मैंने तुम्हे चोरी करते हुए देखा है. तभी कृष्णा अभिषेक तुरंत कहते हैं कि कौन कहता है, एल्विश भाई के आगे कोई बोल नहीं सकता. हमारी लड़की डांट रही है. यूट्यूबर कहते हैं कि मैंने चोरी नहीं की है, मेरी तलाशी ले लो. तभी एली ब्रेड रखते हुए जाते हैं. इधर करण कहते हैं कि हमारा ब्रेड भी चोरी हुआ है. लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 के स्टार करण कुंद्रा ने कुछ दिनों पहले अब्दु रोजिक की जगह ली थी, क्योंकि उन्हें रमजान के कारण छुट्टी लेनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सनी देओल की जाट बनी बॉक्स ऑफिस की जान, कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में