Laughter Chefs 2 PROMO: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा नजर आ रहे हैं. खाना बनाने के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. मन्नारा, सुदेश से पूछती है कि, भौजी का मतलब क्या होता है? सुदेश कहते हैं, भाभी. उसके बाद एक्ट्रेस उनसे कहती है, जब यह टेलीकास्ट होगा, ऐसा तो नहीं लगेगा कि हम दो बेवकूफ है. इसपर कॉमेडियन उन्हें जवाब देते हैं कि नहीं, नहीं, एक ही लगेगा. इसपर एक्ट्रेस बड़े ही मासूम तरीके से कहती है कि, आपको इतना अनुभव है तो आप जो कह रहे हैं मैं मान लेती हूं. उसके बाद सुदेश कहते हैं, हमें तो कुछ बोलना पड़ता है लोगों को हंसाने के लिए, तुम तो सामने आ जाओ तो लोगों को हंसी आ जाती है. इसपर एक्ट्रेस उन्हें बस देखती रह जाती है. ये प्रोमो काफी मजेदार है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मन्नारा काफी खूबसूरत लग रही है. एक यूजर ने लिखा, सुदेश और मन्नारा की जोड़ी काफी अच्छी है. इस सीजन शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, समर्थ जुरेल, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अब्दु रोजिक नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2: एल्विश यादव के साथ बनी छोटे भाईजान अब्दु रोजिक की जोड़ी, फैंस बोले- एंटरटेनमेंट का नया बवाल
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में