Laughter Chefs 2 की रीम समीर शेख एक एपिसोड के लिए वसूलती हैं मोटी रकम, नेट वर्थ जान होश उड़ जाएंगे
Laughter Chefs 2 में एक बार फिर निया शर्मा के बाद रीम समीर शेख और अली गोनी दमदार कमबैक किया है. इस बीच अपनी खूबसूरती और चुलबुलेपन से फैंस का दिल जीतने वाली रीम एक एपिसोड के लिए कितना फीस चार्ज करती हैं.
By Sheetal Choubey | April 14, 2025 8:58 AM
Reem Sameer Shaikh Net Worth: लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में निया शर्मा के बाद दो पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है, जो एक बार फिर अपनी कुकिंग स्किल्स से दर्शकों दिलों में अपनी जगह बनाएंगे. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं, बल्कि रीम समीर शेख और अली गोनी हैं. दोनों की शो में उनके दमदार वापसी से फैंस भी काफी खुश हैं. इस बीच आपको जानकार हैरानी होगी कि खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस और प्रतियोगी रीम समीर शेख एक एपिसोड के लिए तगड़ी फीस चार्ज करती हैं. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
रीम समीर शेख की टीवी शोज और फिल्में
6 साल की छोटी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शामिल होने वाली एक्ट्रेस रीम समीर शेख ने कई टीवी शोज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पॉपुलैरिटी हासिल की है. उन्होंने टीवी शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह ‘लक्ष्मी’ के किरदार में नजर आई थीं. इसके आड़ एक्ट्रेस ‘मी आजी और साहेब’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’, ‘दीया और बाती हम’, ‘चक्रवती अशोक सम्राट’ जैसे कई सीरियल्स में दिखीं. दर्शकों को शो में उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई.
एक्ट्रेस ‘इश्क में घायल’, ‘फना: इश्क में मरजावां’ और ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे शोज में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है. इसी के साथ उन्होंने कई करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी की है.
रीम समीर शेख की नेट वर्थ
रीम समीर शेख प्राइम्स वर्ल्ड के मुताबिक, कुल 14 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं, एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए लगभग 50 से 60 हजार रुपये तक मोटी फीस चार्ज करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत ही लक्जरी जिंदगी भी जीती हैं.