सलमान खान के बाद अब रैपर Badshah को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी, बोले- फोन नहीं उठाया तो…

Badshah: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सिंगर और रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के पास विस्फोट हुआ. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है. इन धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है.

By Ashish Lata | November 26, 2024 5:00 PM
an image

Badshah: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक नाइट क्लब के बाहर दो विस्फोट हुए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना 26 नवंबर सुबह 2 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट के बीच हुआ. जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने एक क्लब पर कम तीव्रता वाला विस्फोटक फेंका. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, बस रेस्टोरेंट के कई खिड़कियों के शीशे टूटे हैं.

किसने किया बादशाह के क्लब पर हमला

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विस्फोट की जिम्मेदारी ली. पोस्ट के मुताबिक, गैंग ने डेओरा रेस्टोरेंट और सेविले बार और लाउंज को निशाना बनाया, जिसके मालिक रैपर बादशाह हैं. पोस्ट में आगे कहा गया है कि जबरन वसूली की मांग के लिए रेस्टोरेंट मालिकों को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

बम विस्फोट को लेकर क्या बोले पुलिस

पुलिस ने बम विस्फोट को लेकर कहा, “डेओरा के बाहर कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जो सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के सेविले बार और लाउंज के पास है. दोनों रेस्टोरेंट एक दूसरे से 30 मीटर की दूरी पर हैं.” धमाके की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी. बता दें कि गोल्डी बराड़ ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Also Read- Badshah: हानिया आमिर संग रिलेशनशिप पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा बहुत अच्छा कनेक्शन…

Also Read- Badshah Club Blast: बादशाह के क्लब के बाहर हुआ बम धमाका, CCTV फुटेज आया सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version