Legally Veer Movie: कोर्टरूम ड्रामा में मिलेगा एंटरटेनमेंट, फिल्म का धांसू ट्रेलर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
Legally Veer Movie: क्राइम थ्रिलर लीगली वीर का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. इसमें न्याय, मुक्ति और व्यक्तिगत परिवर्तन की कहानी देखने को मिलती है.
By Ashish Lata | February 20, 2025 4:46 PM
Legally Veer Movie: क्राइम थ्रिलर की क्लाइमैक्स और एंडिंग जबरदस्त होती है. अगर आप भी ऐसी एक अच्छी फिल्म की तलाश में है, तो लीगली वीर आपके लिए परफेक्ट है. मोस्ट अवेटेड मूवी का धांसू ट्रेलर मेकर्स की ओर से जारी कर दिया गया है. कहानी न्याय, मुक्ति और व्यक्तिगत परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 7 मार्च 2025 को सिनेमघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में वीर रेड्डी, प्रियंका रेवरी और थनुजा पुथुस्वामी जैसे कलाकारों की टोली है.
लीगली वीर का धांसू ट्रेलर आउट
लीगली वीर का ट्रेलर वीर रेड्डी के जीवन की झलक पेश करता है, जो एक महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल हैं और अपने अलग हुए पिता से सुलह करने के लिए भारत लौटता है. उसका सफर तब अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है, जब वह एक जूनियर वकील की हत्या की जांच में उलझ जाता हैं, जिससे उसकी नैतिकता और कर्तव्य को लेकर धारणाएं चुनौतीपूर्ण बन जाती हैं.
कब रिलीज होगी लीगली वीर
फिल्म का निर्देशन रवि गोगुला ने किया है और यह 7 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है. इसका निर्माण शांथम्मा मलिकीरेड्डी ने किया है, जबकि सह-निर्माता अनिल साबले हैं. लीगली वीर एक तीव्र कोर्टरूम ड्रामा है, जो न्याय प्रणाली की जटिलताओं और सत्य की खोज में लगे लोगों के संघर्ष को उजागर करता है. वीर रेड्डी के लिए यह प्रोजेक्ट उनके दिवंगत पिता को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है.