बबीता फोगाट हुई शो से बाहर
लॉक अप में इस हफ्ते रेसलर बबीता फोगाट और करणवीर बोहरा ‘बॉटम टू’ में थे. उन्हें एक्टर से कम वोट्स मिलने के कारण वो बाहर हो गई. बबीता शो से जाते- जाते इमोशनल हो गई थी. कंगना रनौत ने उनसे कहा कि फिजिकल ताकत के हिसाब से वह दर्शकों से जुड़ने में कामयाब रहीं लेकिन उनमें इमोशनल और मेन्टल लेवल पर वो दर्शकों से जुड़ नहीं कर पाई.
‘आपने अपने आपको खर्च ही…’
कंगना रनौत ने बबीता फोगाट से कहा, आपने अपने आपको खर्च ही नहीं किया. हालांकि कंगना की बातों से बबीता बिल्कुल सहमक नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से कोशिश की और लॉक अप में सभी के साथ अच्छे बॉन्ड बनाए. बता दें कि शो में पायल रोहतगी और बबीता फोगाट के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.
Also Read: Lock Upp: पूनम पांडे से इस चीज के लिए ट्रेनिंग लेना चाहती हैं कंगना रनौत, बोलीं- ‘आप स्कूल खोलो और…’
चेतन हंसराज की एंट्री
कंगना रनौत के लॉक अप में वाइल्ड कार्ड एंट्री क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर चेतन हंसराज की एंट्री हुई है. इससे पहले सारा खान के पूर्व पति अली मर्चेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. अब एक और एंट्री से शो में क्या ट्विस्ट आएगा ये तो देखने पर ही पता चलेगा. बता दें कि चेतन शो में 15वें कंटेस्टेंट होंगे.
पूनम पांडे की कंगना ने तारीफ की
पिछले दिनों लॉक अप में कंगना रनौत ने पूनम पांडे की रिझाने की कला की तारीफ की थी. कंगना ने उनसे कहा था, ‘आपका जो एक्ट था, जो रोल प्ले किया, वो सच में बहुत हॉट था.’ कंगना ने आगे कहा, ‘आपको एक स्कूल भी चलाना चाहिए, हम लोग भी उसमे एडमिशन ले लेंगे, हमको भी ट्रेनिंग दो.’