Lock Upp: मंदाना करीमी का शॉकिंग खुलासा, डायरेक्टर ने प्रग्नेंट कर छोड़ा, ‘अबॉर्शन’ कराने की आई थी नौबत

कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में मंदाना करीमी ने एक शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उनका एक नामी डायरेक्टर के साथ अफेयर था. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद डायरेक्टर बैकआउट कर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 1:46 PM
an image

लॉक अप एक ऐसा शो है, जहां सेलिब्रिटी को एलिमिनेशन से बचने के लिए अपने राज खोलने होते हैं. हाल के एपिसोड में, अभिनेत्री मंदाना करीमी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया, इस बात को सुनकर जहां कंगना रोने लगी, वहीं सभी कंटेस्टेंट शॉक्ड रह गए. उन्होंने खुलासा किया कि उनका एक नामी डायरेक्टर के साथ रिलेशन था. ये रिश्ता एक से डेढ़ साल तक चला और फिर दोनों ने लिव इन में रहते हुए प्रेग्नेंसी प्लान करने का फैसला लिया. हालांकि जब मंदाना प्रेग्नेंट हुईं तो ये वो डायरेक्टर बैकआउट कर गया.

मंदाना ने कहा कि वे एक फिल्म निर्माता के साथ एक सीक्रेट रिलेशनशिप में थी. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई ती. जिसके बाद में डायरेक्टर ने अबॉर्शन करवा दिया. मंदाना का राज सुनकर शो में हर कोई इमोशनल हो गया और यहां तक​कि लॉक अप की होस्ट कंगना रनौत की भी आंखें नम हो गईं. हाल ही में, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मंदाना के खुलासे के बारे में अपने विचार भी साझा किए.

मंदाना ने फिल्म निर्माता का नाम लिये बिना कहा, “वह एक निर्देशक के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो ‘बाहरी दुनिया में महिलाओं के अधिकारों और महिलाओं की स्वतंत्रता’ के बारे में बात करता है. उसने आगे खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान, वे एक साथ रहने लगे, और प्रेग्नेंसी की योजना बनाई. लेकिन, जब वह गर्भवती हुई, तो वह पीछे हट गया और बाद में उसने आगे बढ़कर अबॉर्शन कर दिया.

मंदाना का राज सुनने के बाद, कंगना ने उनसे कहा, “हम समानता के बारे में कितनी भी बात करें, भगवान निर्दयी रहे हैं. इस पर मंदाना ने जवाब दिया, “नहीं, लोग मुझसे यह भी कहते हैं कि मैंने एक प्रतिभा को बर्बाद कर दिया, लेकिन, मैं ऐसा बच्चा नहीं चाहती थी जिसके पास एक प्रसिद्ध पिता हो, लेकिन वह आसपास नहीं है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आती हूं, मैं भावनात्मक नतीजों को समझती हूं. “

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version