Lock Upp:Munawar Faruqui हैं शादीशुदा? कंगना रनौत के शो पर हुआ बड़ा खुलासा,अंजलि अरोड़ा ने दिया रिएक्शन
लॉकअप का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें कंगना रनौत कहती है मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर कुछ और ही चल रहा है. कुछ ऐसी बातें जो आप बताते नहीं है वो सच है या झूठ है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 7:17 AM
Lock Upp Munawar Faruqui married: कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में आए दिन कोई कंटेस्टेंट्स अपने सीक्रेट दुनिया को बताते है. कभी- कभी ये सीक्रेट काफी चौंकाने वाला होता है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरता है. शो में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के बीच प्यार वाला एंगल देखने को मिल रहा है. इस बीच कंगना रनौत ने मुनव्वर को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.
लॉकअप का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें कंगना रनौत कहती है मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर कुछ और ही चल रहा है. कुछ ऐसी बातें जो आप बताते नहीं है वो सच है या झूठ है. इसके बाद स्क्रीन पर एक तसवीर दिखाई जाती है, जिसे दर्शकों के लिए ब्लर किया गया था. क्या ये फोटो सच है.
कंगना रनौत कहती है मुनव्वर फारूकी मैरिड मैन के चर्चे है. ये सुनकर अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा, सायशा शिंदे, करणवीर बोहरा काफी शॉक्ड हो गए. मुनव्वर कहते है कि मैं नहीं चाहता कि वो सब बातें डिस्कस करूं. वो कहते है वो काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे है. कंगना कहती है कि जो कुछ भी बाहर चल रहा है इस शो से तुम चाहो तो अपनी बात रख सकते हो.
बता दें कि इस फोटो में कहा गया है कि मुनव्वर फारूकी पहले से ही शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है. इसपर बात करते हुए मुनव्वर ने कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में है और इसपर उन्हें कोई बात नहीं करनी. साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते है. मुनव्वर का ये खुलासा वाकई शॉकिग था क्योंकि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा ये राज बहुत कम ही लोगों का पता था.
वहीं, लॉक अप के पिछले एपिसोड में अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. वो उसे “आई लव यू” कहती है, जिस पर मुनव्वर शरमा जाता है. बता दें कि उनकी क्यूट जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती है. वहीं, सायशा शिंदे भी मुनव्वर को काफी पसन्द करती है.