Maharaja रिलीज के 2 महीने बाद भी कायम हैं विजय सेतुपति की फिल्म का क्रेज, बनाया नया रिकॉर्ड

महाराजा एक ऐसी फिल्म हैं जिसके क्लाइमेक्स ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया था, फिल्म को रिलीज हुए पूरे दो महीने हों चुके है, लेकिन फिल्म का क्रेज अभी तक कम नहीं हुआ है, फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

By Sahil Sharma | August 21, 2024 9:01 PM
feature

Maharaja: विजय सेतुपति जिनका नाम सुनते ही एक परफेक्ट एक्टर की इमेज बन जाती है, उनके लिए किसी भई मुश्किल रोल में ढल जाना बेहद ही आसान है, करीब 2 महीने पहले रिलीज हुई विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘क्रू’ और ‘लापता लेडीज’ को पीछे छोड़ दिया है और नेटफ्लिक्स पर 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के 6 हफ्तों में ही यह मुकाम हासिल किया है. चलिए जानते हैं इस फिल्म की सफलता के पीछे की कहानी.

महाराजा का सफर: कैसे बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

‘महाराजा’, जिसे निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है, एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है. इसमें विजय सेतुपति ने एक बार्बरशॉप मालिक और सिंगल फादर का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी एक पिता-बेटी की जोड़ी पर आधारित है, जिनके जीवन में एक स्टील की बनी कचरे की डिब्बी ‘लक्ष्मी’ का खास महत्व है. एक दिन जब यह डिब्बी चोरी हो जाती है, तो पिता अपनी बेटी के घर लौटने से पहले उसे ढूंढने की कोशिश करता है. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि पिता की असली मंशा कुछ और ही है, जो काफी सीरियस और डरावनी होती है.

Also read:Did You Know फिल्म ‘महाराजा’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विजय सेतुपति, जानिए कौन था पहले चुना गया कलाकार

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

महाराजा की सफलता: व्यूज और रिकॉर्ड्स की कहानी

जुलाई 12, 2024 को ओटीटी पर रिलीज हुई ‘महाराजा’ ने 6 हफ्तों में 18.6 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. इसने बॉलीवुड की बड़ी हिट्स जैसे ‘द क्रू’ और ‘लापता लेडीज’ को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके 17.9 और 17.1 मिलियन व्यूज थे. इस सक्सेस की अनाउंसमेंट फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पहले ट्विटर) पर की.

फिल्म के अन्य कलाकार और कहानी की गहराई

विजय सेतुपति के अलावा, फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, सिंगमपुली, अरुलडोस, मुनीशकांत जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाए हैं. फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. तमिल नाडु में ही यह फिल्म 5 दिनों में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी थी.

निर्देशक की दिलचस्प कहानी: कैसे बनी महाराजा

टूरिंग टॉकीज के साथ एक इंटरव्यू में, निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में इस फिल्म के लिए शान्तानु भाग्यराज को कास्ट करने का सोचा था. हालांकि, दोनों को प्रोड्यूसर नहीं मिल सका, जिसके बाद फिल्ममेकर ने इस कहानी को लेकर ‘महाराजा’ बनाई.

विजय सेतुपति का वर्क फ्रंट: आने वाली फिल्में और शोज

विजय सेतुपति जल्द ही ‘ऐस’ फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिसे  अरुमुगा कुमार ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस तमिल’ के सीजन 8 को होस्ट करते हुए नजर आयेंगे.

Also read:महाराजा फिल्म पसंद आई, तो अब देखें डायरेक्टर की और भी दमदार फिल्म बिलकुल फ्री में, फिल्म का क्लाईमेक्स आपके होश उड़ा देगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version