कंगना की ‘इमरजेंसी’ में महिमा चौधरी की वापसी
Mahima Chaudhary: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया है और यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, श्रेयस तलपड़े, विशाखा पैतूर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकार हैं.
महिमा चौधरी की पांच साल बाद वापसी
फिल्म ‘इमरजेंसी’ महिमा चौधरी की पांच साल बाद एक्टिंग में वापसी होगी. इस फिल्म में वह पुपुल जयकर का किरदार निभा रही हैं. पुपुल जयकर एक मशहूर लेखिका थीं और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहुत करीबी मित्र थीं. इंदिरा गांधी की बायोग्राफी भी पुपुल जयकर ने ही लिखी थी.
Also read:महिमा चौधरी का बयान आया सामने, बोलीं- कैंसर से पीड़ित थी लेकिन अब ठीक हो चुकी हूं…
Also read:महिमा चौधरी ने टूटी शादी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं दो बार मिसकैरेज का दर्द झेला…
कंगना के प्रति महिमा कि रिस्पेक्ट
फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर महिमा चौधरी ने कहा कि वह कंगना रनौत को एक बहुत इनफुलेंशियल एक्ट्रेस मानती है, उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा कंगना की स्क्रीन प्रजेंस को हमेशा इंजॉय किया है, यह फिल्म सिर्फ कंगना की डायरेक्टोरियल फिल्म नहीं है, बल्कि वह इस फिल्म की प्रोडूसर और लीडिंग लेडी भी है. कंगना ने इस फिल्म में दुनिया की सबसे प्रमुख महिलाओं में से एक, इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.
कंगना की एक्टिंग की तारीफ
महिमा चौधरी ने कंगना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से कंगना ने इंदिरा गांधी के किरदार को निभाया है, वह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने किरदार की डिटेलिंग पर स्पेशल ध्यान दिया है, जैसे इंदिरा गांधी कैसे बात करती थीं, कैसे चलती थीं और कैसे व्यवहार करती थीं. महिमा चौधरी खुद इंदिरा गांधी की बड़ी प्रशंसक हैं और मानती हैं कि इमरजेंसी की कहानी सभी को जाननी चाहिए.
फिल्म के निर्माता और म्यूजिक
फिल्म ‘इमरजेंसी’ को जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का म्यूजिक सचिन बलहारा ने दिया है. यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है.
महिमा चौधरी ने 90s मी बहुत सारी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है, जिसमें परदेस, दाग: द फायर, धड़कन और लज्जा जैसी हिट्स शामिल है, अब उनको स्क्रीन पर दोबारा देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, हम उम्मीद करते हैं की उनकी बॉलीवुड की दूसरी पारी लंबी और सक्सेसफुल रहेगी.
Entertainment Trending videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में