RCB जीत के बाद फुट-फुटकर रो पड़े विराट, मनोज मुंतशिर बोले- उन आंसुओं की…

IPL 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद संगीतकार मनोज मुंतशिर ने विराट कोहली की रोते हुए वीडियो शेयर की है. साथ ही उन्होंने शायराना अंदाज में उन्हें बधाई दी और इन आंसुओं को 18 साल के इंतजार की असली जीत बताया.

By Sheetal Choubey | June 4, 2025 11:19 AM
an image

Virat Kohli की टीम ‘आरसीबी’ फाइनली 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2025 का खिताब जीत चुकी है. अब इसका जश्न टीम के साथ-साथ पूरा देश मना रहा है. कई दिग्गज स्टार्स टीम की तस्वीर और वीडियोज शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, मैच के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन विराट कोहली की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह मैच जीतने के बाद फुट-फुटकर बच्चों की तरह रोते हुए नजर आ रहे हैं. अब इसी वीडियो को संगीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए बड़ी ही शायराना अंदाज में बधाई दी है.

उन्होंने लिखा, ‘मुद्दत के बाद उसने जो की लुत्फ की निगाह, जी खुश तो हो गया मगर आंसू निकल पड़े. कभी सोचा नहीं था अपने चैंपियन को रोते देख कर मैं खुशी से तालियां बजाऊंगा. 18 साल जो आंखो में इंतजार करते रहे, उन आंसुओं की बधाई.’

अब उनकी यह लाइन्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस और यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कोहली की आशु गवाही है जीत की खुशी क्या होती है.’ कुछ अन्य ने इस जीत को प्रेमानंद जी महाराज की कृपा बताई.

यह भी पढ़े: Laughter Chefs 2 Off Air: 6 महीने बाद बंद हो रहा है हंसी का तड़का? भारती सिंह ने फैंस को दी बुरी खबर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version