Merry Christmas OTT Release Date: कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस इन दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, नोट कर लें टाइम

Merry Christmas OTT Release Date: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मेरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी हैं, तो अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

By Ashish Lata | March 6, 2024 6:50 AM
an image

Merry Christmas OTT Release Date: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने पहली बार मिस्ट्री थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ में साथ काम किया, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

फिल्म दो अजनबियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्रिसमस की शाम एक दूसरे से मिलते हैं और एक मृत व्यक्ति मिलने के बाद चीजें कैसे बदल जाती हैं, उसे बखूबी बड़े पर्दे पर दिखाया गया है.

बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के बाद ‘मेरी क्रिसमस’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वेबसाइट बिंगेड के मुताबिक, ‘मेरी क्रिसमस’ 8 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

‘मेरी क्रिसमस’ हिंदी और तमिल में रिलीज हुई थी और दोनों भाषाओं में अलग-अलग सहायक कलाकार मौजूद थे. हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं.

तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं.

प्रभात खबर ने कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस को 3 रेटिंग दी है. फिल्म के पहले ही सीन से दो मिक्सर में दो लोगों की दुनिया को जोड़ दिया गया है. जिसने एक में मसाला पीस रहा होता है, तो दूसरे में दवाईयां इनका आपस में क्या कनेक्शन है.

श्रीराम राघवन ने एक इंटरव्यू में हिंदी और तमिल दोनों में सीन्स की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह मजेदार था, लेकिन रोमांच खत्म हो गया है. मान लीजिए, आप आज हिंदी में एक सीन करते हैं. 15 दिनों के बाद, आपको वह सीन तमिल में फिर से करना होगा!

उन्होंने आगे कहा, “मैं नहीं चाहता था कि लोग यह समझें कि यह एक डब फिल्म है. मैंने फैसला किया कि पोस्टर और ट्रेलर अलग-अलग डिजाइन किया जाएगा.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति अगली बार ‘विधुथली पार्ट 2’ में अभिनय करेंगे. कैटरीना कैफ ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी.

Also Read- Maharani 3 OTT Release Date: इंतजार खत्म… हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version