मीका सिंह ने अपने बचपन के दोस्त को गिफ्ट की लग्जरी कार, जानें इसकी कीमत

Mika Singh Gifted His Friend: मशहूर गायक मीका सिंह अपने शानदार गानों के लिए जाने जाते है. साथ ही वह अपने करीबियों को हमेशा महंगी गाड़ियां गिफ्ट देते है. हाल ही में उन्होंने अपने मैनेजर कंवलजीत सिंह, जो उनके बचपन के दोस्त है, उन्हें लैंड रोवर डिफेंडर तोहफे में दी है.

By Shreya Sharma | April 1, 2025 5:35 PM
an image

Mika Singh Gifted His Friend: गायक मीका सिंह हमेशा अपने करीबी लोगों को तोहफे देते रहते है. एक बार उन्होंने शाहरुख खान को हीरे की अंगूठी तोहफे में दी थी, हालांकि किंग खान ने इसे महंगी मानते हुए मीका सिंह को वापस कर दिया था. कार्स फॉर यू अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा सेलिब्रिटी और उनके गाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करता है और मीका सिंह ने भी एक पोस्ट में अपने दोस्त के साथ नए कार के साथ पोज देते हुए दिख रहे है, जिससे हमें यह जानकारी मिली कि मीका सिंह ने अपने मैनेजर कंवलजीत सिंह को लैंड रोवर डिफेंडर कार गिफ्ट की है.

लैंड रोवर डिफेंडर लग्जरी कार की फीचर्स

दुनिया की सबसे पावरफुल और लग्जरी ऑफ रोडिंग SUVs में से एक लैंड रोवर डिफेंडर है. यह कार कई बड़े सेलिब्रिटीज की फेवरेट है. इस कार का इंटीरियर आरामदायक है और इसमें कई एडवांस फीचर है. जैसे- 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Pivi Pro कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मेरीडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम, क्लियर साइट रिवर व्यू मिरर और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर है. इस कार के इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी है.

कई दिग्गज सेलिब्रिटीज के पास है लैंड रोवर डिफेंडर

इंडिया में यह लैंड रोवर डिफेंडर कार 1.04 करोड़ रुपये से 1.64 करोड़ रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है. लैंड रोवर डिफेंडर इंडिया में कई सेलिब्रिटीज के पास है. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स भी इस कार को रखना पसंद करते है. मीका सिंह के अलावा ये जबरदस्त SUV अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, संजय दत्त, केएल राहुल, अर्जुन कपूर, सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, सनी देओल, सोनम कपूर,जिमी शेरगिल और नेहा कक्कड़ के पास भी है.

ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor Net Worth: कितने करोड़ की मालिक हैं टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर, जानें उनकी नेट वर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version