Mirzapur 3 को मिले मिक्स रिव्यू पर गुड्डू भैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर तरह की राय…

Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 जबसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है, तब से दर्शक इसके सभी एपिसोड्स देखने में बिजी है. सोशल मीडिया पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का रिव्यू भी सामने आया था, जिसमें इसे मिक्स रिएक्शन मिला. अब अली फजल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | July 13, 2024 6:55 PM
an image

Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर’ भारत में सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. अब इसका तीसरा सीजन भी आ गया है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. पहले दो सीजन को जहां फैंस ने सुपरहिट बताया नहीं नए सीजन को मिक्स रिएक्शन मिले. उनका कहना था कि इस बार गुड्डू भैया से लेकर कालीन भैया का जादू नहीं चला… कहानी काफी बोरिंग है. हालांकि कई लोगों को सीरीज काफी पसंद आई. अब अली फजल ने इसपर रिएक्ट किया है.

मिर्जापुर 3 को मिले मिक्स रिएक्शन पर अली फजल ने कही ये बात

अली फजल ने ओटीटीप्ले से बात करते हुए कहा, “ये बातें मुझे पर्सनली काफी इफेक्ट करती है. अगर कोई सीरीज अच्छा परफॉर्म नहीं करती है, तो ये सबकी जिम्मेदारी होती है. यह कहना बहुत आसान है, ‘अरे, यह मेरा नहीं है…’, लेकिन यह आप पर प्रभाव डालता है, क्योंकि आप परिवार का हिस्सा हैं, आप स्टोरी टेलिंग कहने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं.

Also Read- Mirzapur 3 : मुन्ना भैया का गेम ओवर या फिर सेकंड इनिंग्स, क्या है शो की एंडिंग का रहस्य?

Also Read- mirzapur 3 में कालीन भैया की गलत एक्टिंग करने लगे थे पंकज त्रिपाठी..खुद किया खुलासा

Also Read- Mirzapur 3: अगर अब तक नहीं देखी है मिर्जापुर तो देखने से पहले जान लें इस सीजन की ये बातें

मिर्जापुर 3 में ये स्टार्स आएंगे नजर

उन्होंने वेब सीरीज को मिल रहे मिक्स रिएक्शन को लेकर कहा, “हां, बिल्कुल, लेकिन हम पॉजिटिव तरीके से लेते हैं, क्योंकि एक अरब लोग इसे देख रहे हैं. साथ ही, हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि यह दुनिया के सबसे बड़े शो में से एक, और इसलिए दुनिया भर से हर तरह की राय आना तय है और आ रही है. ‘मिर्जापुर 3’ में पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौड़, कुलभूषण खरबंदा, ईशा तलवार, लिलीपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, अनंगशा बिस्वास और नेहा सरगम ​​भी हैं.

Also Read- Mirzapur 3 के रिलीज के बाद फैंस की बढ़ी बेचैनी, अब इन वेब सीरीज के इंतजार में नजरें बिछाये हुए हैं दर्शक, निपटा लें पिछला सीजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version