प्रियंका चोपड़ा के लिए मदर्स डे है खास
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में मां-पापा बने है. उन्होंने इसी साल जनवरी में जन्म हुआ है. कपल सरोगेरी से जरिए एक नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बने है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी जेनस चोपड़ा रखा है.
भारती सिंह गोला के साथ पहली बार मनाएंगी मदर्स डे
लोकप्रिय कॉमेडियन और हुनरबाज देश की शान होस्ट भारती अभी कुछ दिनों पहले ही मां बनी है. उन्होंने और हर्ष हिंबाचिया ने एक बेटे का स्वागत किया है. दोनों ने अपने प्यारे से बेटे का नाम गोला रखा है. पहली बार हुनरबाज शो पर भारती ने अपने बेटे की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. इस बार वह अपने बेटे के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी.
देबिना बनर्जी बनी है मॉम
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी कुछ दिन पहले ही मां-बाप बने है. उनके घर प्यारी सी लक्ष्मी आई है. दोनों अपनी बेटी के आने से काफी खुश है. दोनों कपल ने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है. एक्ट्रेस अक्सर लियाना के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है. वह अपनी लाडली को लोरी भी गाकर सुनाती है. जिसके फैंस दीवाना बन जाते है.
पूजा बनर्जी ने बेटी का किया स्वागत
कुमकुम भाग्य अभिनेत्री पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल बीते 13 मार्च को माता-पिता बने है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम सोशल मीडिया पर एक मनमोहक पोस्ट के साथ साझा किया. दोनों ने बेटी का नाम सना रखा है. पूजा बनर्जी ने पोस्ट को खास कैप्शन दिया, सना एस सेजवाल को हैलो कहिए. हमारी लिटिल प्रिंसेस का जन्म 12 मार्च को हुआ था. पूजा ने आगे बेटी के लिए खास मैसेज लिखा- तुम्हारे नन्हे पैरों ने हमारे घर और दिलों को प्यार से भर दिया है. मैं आशा करती हूं कि तुम्हारे नन्हे पैर इस दुनिया में बड़ी छाप छोड़ें.
Also Read: Mother’s Day: सुष्मिता सेन से लेकर करिश्मा कपूर तक इन सिंगल मदर्स ने खुद की बच्चों की परवरिश, बनी मिसाल
किश्वर मर्चेंट सेलिब्रेट करेंगी मदर्स डे
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने 27 अगस्त, 2021 को एक बच्चे के माता-पिता बने. उन्होंने बच्चे का नाम निर्वैर रखा है. किश्वर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के साथ तस्वीरें साझा करते हैं. उनकी क्यूटनेस को देख फैंस आहें भरते है.