Mother’s Day 2024: मां को डेडिकेट करें ये खूबसूरत गाने, प्यार के साथ मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद

Mother's Day 2024: हमारी लाइफ में अलग सबसे खास कोई व्यक्ति होता है, तो वह मां है, यूं तो मां हमें बेइतहां मोहब्बत करती है, ऐसे में इस मदर्स डे आप अपनी मॉम को जरूर कुछ बॉलीवुड के खूबसूरत गाने डेडिकेट करें और उन्हें स्पेशल फील करवाएं.

By Ashish Lata | May 14, 2024 10:52 AM
an image

Mother’s Day 2024: मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल ये 12 मई को है. इस स्पेशल डे पर अगर आप भी अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं, तो एक अच्छी डेट प्लान करें और उनके लिए खूबसूरत गाने डेडिकेट करें.

माई तेरी चुनर
एबीसीडी 2 का यह इमोशनल सॉन्ग, मां के प्यार और त्याग के सार को खूबसूरती से दर्शाता है. इस गाने को आप भी अपनी मां के साथ प्ले करके सुन सकते हैं.

तुझे सब है पता मेरी मां
आमिर खान स्टारर “तारे जमीन पर” का “तुझे सब है पता मेरी मां” कॉफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में मां और बच्चे के रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरत के साथ दिखाया गया है.

Read Also- Mother’s day 2024: इस मदर्स डे अपनी मां के साथ देखें ये 7 फिल्में, उनका बलिदान देख आंख में आएंगे आंसू

मेरी मां
यारियां का ‘मेरी मां’ सॉन्ग काफी परफेक्ट वाइब देता है. यह गाना उस निस्वार्थ प्रेम और अटूट सपोर्ट का जश्न मनाता है, जो माताएं अपने बच्चों को देती है. वह अपने बच्चों के लिए हर कठिन राह पर खड़ी रहती है.

तेरी उंगली पकड़ के
अनिल कपूर स्टारर फिल्म लाडला से ‘तेरी उंगली पकड़ के’ सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था. उदित नारायण की ओर से गाया गया यह क्लासिक राग, एक मां और उसके बच्चे के बीच शेयर किए गए प्यारे मोमेंट को दिखाता है.

ऐसा क्यों मां
नीरजा का ‘ऐसा क्यों मां’ एक इमोशनल ट्रैक है, जो मां के बलिदानों को दर्शाता है. इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है.

मां है मोहब्बत का नाम
फिल्म मां का आंचल का, मां है मोहब्बत का नाम एक क्लासिक ट्रैक है, जो मां द्वारा अपने बच्चों पर बरसाए जाने वाले बिना शर्त प्यार और स्नेह को खूबसूरती से दर्शाता है.

मां दा लाडला
दोस्ताना फिल्म का ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें मां अपने बच्चों के साथ धमाकेदार डांस करती है. इस गाने को आप मदर्स डे पर बजा सकते हो. ये पूरी पार्टी वाइब देगा.

Also Read- Mother’s Day के लिए ये गिफ्ट हैं बेस्ट, iPhone 13 से लेकर Amazon Echo Dot तक लाजवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version