मौनी रॉय और सूरज ने शादी के बाद दोस्तों के लिए रखी पूल पार्टी, शिमरी ड्रेस में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस

न्यूलीमैरिड मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने अपनी खुशहाल जिंदगी की यात्रा शुरू कर दी है. गुरुवार को विवाह बंधन में बंधने के बाद अब उनकी लेटेस्ट तसवीरें सामने आई है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 8:24 PM
an image

न्यूलीमैरिड मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने अपनी खुशहाल जिंदगी की यात्रा शुरू कर दी है. गुरुवार को विवाह बंधन में बंधने के बाद अब उनकी लेटेस्ट तसवीरें सामने आई है जिसमें मौनी बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. म्यूजिक कंपोजर जोड़ी मीत ब्रदर्स, जो मौनी के अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और न्यूली मैरिड कपल के साथ शादी के जश्न के बाद पूल पार्टी की एक तसवीर साझा की है जो जमकर वायरल हो रही है.

मीत ब्रदर्स ने जो तसवीरें शेयर की है उसमें मौनी और सूरज उनके साथ पोज देते नजर आ रही हैं. जहां मौनी ने ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं सूरज ने प्रिंटेड शर्ट में अपने लुक को कैजुअल रखा. मौनी रॉय का ग्लैमरस लुक जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने मनमीत सिंह और हरमीत सिंह के साथ पोज दिया. आमना शरीफ और अन्य हस्तियों ने भी पूल पार्टी से तस्वीरें साझा कीं.

शादी के बाद इस नवविवाहित जोड़े ने अपने दोस्तों के लिए पूल पार्टी रखी थी. शादी में शिरकत करने वाली मंदिरा बेदी ने पूल पार्टी की तसवीरें शेयर कीं. पार्टी की थीम ग्रीन थी और सभी ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. हरे रंग की कटआउट ड्रेस में मौनी रॉय बहुत खूबसूरत लग रही थीं और मंदिरा बेदी हरे रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बेहद हसीन नजर आई. तसवीरों को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा, “#Gogreen,” उसके बाद एक हरे रंग का दिल इमोजी. मंदिरा बेदी ने भी मेहमानों के साथ फोटो शेयर की.

मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा में मलयाली शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद उन्होंने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की. बुधवार को मौनी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई. मौनी ने अपनी और सूरज की पहली तस्वीर साझा करते हुए उन्हें “सब कुछ” कहा. उन्होंने कैप्शन के साथ शादी के क्लिक्स भी पोस्ट किए, “मैंने उसे आखिरकार ढूंढ लिया .. हाथ में हाथ डाले, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हम शादीशुदा हैं !!!!!!!!!!! आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है… 27.01.22.”

बता दें कि, मौनी रॉय ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वो अक्षय कुमार के आपोजिट नजर आई थीं. उनकी आनेवाली फिल्म अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म में नागार्जुन और अमिताभ बच्चन के कोस्टार के रूप में दिखाई देंगी. उनके पति सूरज नांबियार दुबई में बैंकर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version