AbRam Khan ‘मुफासा: द लाइन किंग’ से डेब्यू करने को हैं तैयार, अपने लाडले संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे शाहरुख खान-आर्यन खान

Mufasa: The Lion King in Hindi: शाहरुख खान के छोटे लाडले बेटे अबराम मुफासा: द लायन किंग से अपना डेब्यू करेंगे. फिल्म में वह युवा मुफासा के किरदार के लिए डबिंग करेंगे.

By Sheetal Choubey | August 12, 2024 1:24 PM
an image

Mufasa: The Lion King in Hindi: डेडपूल एंड वूल्वरिन देखने के बाद से ही दर्शकों में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है. इसी बीच इनके क्रेज को बरकरार रखने के लिए बच्चो से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा कैरेक्टर ‘लायन किंग’ अब वापस आ रहा है, वह भी हिंदी डब के साथ. खास बात यह है कि इसे डब करने वाले और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान और उनके दोनों लाडले बेटे अबराम खान और आर्यन खान हैं. दरअसल, आज द लायन किंग के प्रीक्वल ‘ मुफासा: द लायन किंग’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है.

शाहरुख खान और अबराम खान-आर्यन खान करेंगे डबिंग

शाहरुख खान फिल्म में मुफासा के किरदार की डबिंग करने वाले हैं. मालूम हो कि मुफासा जंगल का राजा है. वहीं, फिल्म में सिम्बा के किरदार की डबिंग शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान करेंगे. जबकि, अबराम खान फिल्म में युवा मुफासा की डबिंग करने वाले हैं. इस अपकमिंग फिल्म के साथ ही अबराम खान अपना फिल्म डेब्यू करेंगे. साथ ही यह पहली बार है जो किसी प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख और उनके दो बेटे स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

Also Read Shahrukh Khan ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’ से हुए सम्मानित, पहले भारतीय बनकर रचा इतिहास

Also Read AbRam Khan: जब पिता शाहरुख खान के गाने पर अबराम ने किया था डांस, स्टारकिड का क्यूट अंदाज जीत लेगा आपका दिल

मेरे लिए यह प्रोजेक्ट काफी खास है

शाहरुख खान ने फिल्म के डबिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मुफासा एक ऐसा किरदार है, जिसके पास एक अलग विरासत है. वह जंगल का राजा है और अपने बेटे सिम्बा का भी मार्गदर्शक है. एक पिता के रूम में वह अपने बेटे के लिए सब कुछ करता है. ‘मुफासा: द लायन किंग’ में दर्शकों को मुफासा के बचपन से लेकर राजा बनने तक के सफर को स्क्रीन पर दिखाया गया है. यह प्रोजेक्ट मेरे लिए काफी खास है क्योंकि मेरे दोनों बेटे आर्यन और अबराम इसका हिस्सा हैं.”

कब होगी मुफासा: द लायन किंग रीलीज?

अबराम खान की डेब्यू फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दस्तक देगी. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म किंग में अपनी बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान के साथ नजर आएंगे.

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version