Munjya के इस एक्टर ने ठुकराया था बड़े निर्देशक की फिल्म, इस वजह से नहीं बनी बात, स्टारकिड संग काम करने से चूके
मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और ये मूवी इसी साल रिलीज हुई थी. मूवी में अभय वर्मा, शरवरी वाघ ने बेहतरीन काम किया है. फिल्म अभी तक ओटीटी पर नहीं आई है.
By Divya Keshri | August 10, 2024 11:49 AM
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हो गए थे. अभय वर्मा, शरवरी वाघ और मोना सिंह ने इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाया है. भारत में इसने करीब 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हॉरर कॉमेडी मूवी की कहानी दर्शकों को भा गई और इसने कमाल कर दिया. हालांकि अभी तक ये ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई है. फिल्म के एक्टर अभय ने सबको अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस कर दिया. क्या आपको पता है अभय को सुहाना खान की मूवी द आर्चीज ऑफर हुई थी.
क्या अभय वर्मा को ऑफर हुई थी ‘द आर्चीज’?
मुंज्या से पहले अभय वर्मा को जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ ऑफर हुई थी. डिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में अभय ने बताया कि उन्हें ‘द आर्चीज’ में एक रोल का ऑफर किया गया था. अभय ने ‘द आर्चीज’ के बदले संदीप सिंह द्वारा निर्देशित ‘सफेद’ को चुना था. एक्टर ने क्यों इस फिल्म को रिजेक्ट किया, इसके बारे में उन्होंने बताया था.
अभय वर्मा ने क्यों द आर्चीज को मना किया था?
अभय ने कहा था, दोनों फिल्में एक ही समय में हो रही थी. मैं द आर्चीज के प्रोसेस में था, लेकिन मैं सफेद करना चाहता था. मैंने द आर्चीज के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन सफेद का हो ही गया था तो मैंने उस फिल्म के साथ जाने का फैसला किया.
‘द आर्चीज’ से क्या सुहाना खान ने किया था डेब्यू?
फिल्म ‘द आर्चीज’ को जोया अख्तर ने निर्देशित किया था और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आया था. इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और अदिति सहगल ने काम किया था. दरअसल, ये कार्टून ‘द आर्ची शो’ का रूपांतरण था, जिसमें ये स्टारकिड्स दिखे थे. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था. ये पिछले साल रिलीज हुई थी.