Naagin 7: जब से एकता कपूर ने नागिन 7 की घोषणा की है, तब से ही फैंस काफी उत्साहित है. पिछले सीजन में तेजस्वी प्रकाश नागिन बनी थी और इस सीजन कौन सी एक्ट्रेस नागिन बनेगी, ये जानने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है. सबसे पहला सीजन साल 2015 में आया था और अब तक इसके छह सीजन आ चुके हैं. एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ा नया अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि नागिन 7 के लिए रिर्सच जारी है. वीडियो में वह कहती है कि मैं सच कह रही हूं कि हम लोग नागिन 7 के लिए दिन और रात काम कर रहे हैं. वह कहती है कि उनकी टीम भी लगातार शो के लिए रिर्सच कर रही है और हाल ही में उन्होंने कास्ट फाइनल कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें