Naagin 7: एकता कपूर ने फैंस के साथ जब से शेयर किया कि वह नागिन 7 लेकर आ रही, तब से फैंस काफी उत्साहित है. नागिन 7 में ईशा मालवीय होगी, ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ भी हो सकता है और उन्हें कुछ नहीं पता. इस बीच एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह अपने टीम मेट्स के साथ दिख रही है. वह कहती है, ईद है. ईद मुबारक. मुझे सबको ईदी देनी है.” अपने टीम से वह कहती है, वह जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कब आएगी. एकता की टीम मेंबर कहती है, ”यह आ रहा है. नागिन 7 आने वाला है.” फिर वह कहती है,” बहुत जल्द, वेरी सून.”
संबंधित खबर
और खबरें