Naagin 7: ईशा मालवीय ने नागिन 7 में एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्लीज जाकर एकता मैम को…

Naagin 7: सुपरनैचुरल शो नागिन 7 में किस एक्ट्रेस की एंट्री होंगी, अभी तक मेकर्स ने इसपर कुछ कहा नहीं है. एकता कपूर के शो में ईशा मालवीय के एंट्री होने की खबर चल रही है. चलिए आपको बताते हैं ईशा ने इसपर क्या कहा.

By Divya Keshri | April 1, 2025 8:13 AM
an image

Naagin 7: लोकप्रिय सुपरनैचुरल सीरीज नागिन एक बार फिर से छोटे पर्दे पर लौटने को तैयार है. नागिन 7 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. एकता कपूर के शो में नागिन कौन बनेगी, ये जानने के लिए फैंस बेताब हैं. पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है ईशा मालवीय शो में काम करने वाली है. अब ईशा ने इसपर रिएक्ट किया है.

नागिन 7 को लेकर ईशा मालवीय ने कही ये बात

ईशा मालवीय आखिरी बार रवि दुबे और सरगुन मेहता के यूट्यूब शो ‘लवली लोला’ में नजर आई थी. नागिन 7 में ईशा के होने की खबरों से उनके फैंस काफी खुश हो गए थे. विरल भयानी से इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”आप चाहते हैं कि मैं वहां रहूं. आप कभी नहीं जानते. मुझे नहीं पता. कुछ भी हो सकता है. अगर आप मुझे नागिन के रूप में देखना चाहते हैं, तो प्लीज जाकर एकता मैम को टेक्सट करें.”

क्या खतरों के खिलाड़ी 15 में होगी ईशा मालवीय ?

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने पर ईशा मालवीय ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ नहीं पता. देखते हैं क्या होता है. मैं अपनी लाइफ में कोई भी आने वाले मौके को ना नहीं कहूंगी. कोई भी मौका आए, चाहे वह बड़ा हो या छोटा, मैं उसे ना नहीं कहूंगी.”

इस शो से एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू

ईशा मालवीय ने 17 साल की उम्र में मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 का ताज अपने नाम किया था. उसके बाद ईशा को मिस मध्य प्रदेश 2017 और शान ऑफ मध्य प्रदेश 2018 का ताज भी मिला. एक्ट्रेस ने उडारियां शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह स्वप्नोदना शो में दिखी थी.

यह भी पढ़ें-  The Family Man 3 Release: इस महीने रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3, मनोज बाजपेयी को कड़ी टक्कर देगा ये एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version