करिश्मा तन्ना ने ग्लैमरस लुक से मचाया तहलका, इंटरनेट पर वायरल हुई एक्ट्रेस की ये Bold Photos
naagin fame karishma tanna aka naagrani ruhi bold photo viral on social media actress hot and stunning pics she left naagin show due to this reason bud : एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी लेटेस्ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है और एक्ट्रेस खुद भी अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2021 10:14 AM
Karishma Tanna Bold Photo : एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी लेटेस्ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है और एक्ट्रेस खुद भी अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी कोई भी तसवीर तेजी से वायरल हो जाती है. बिकिनी में फोटो पोस्ट करने के बाद अब एक्ट्रेस ने कुछ और तसवीरें साझा की है जिसमें वो नोजरिंग पहने नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इन तसवीरों में करिश्मा तन्ना मैचिंग ईयररिंग्स और नेकलेस पहनी नजर आ रही है. उन्होंने नोज़ रिंग भी पहना है. वो ओपन हेयर लुक में दिख रही हैं. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्होंने खूबसूरत कैप्शन लिखा है. उनकी इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और अबतक इसे 145,731 व्यूज मिल चुके हैं. उनकी इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
करिश्मा तन्ना की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ हाय सुंदरी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ देसी गर्ल का स्वैग.’ एक और यूजर ने लिखा,’ काश मेरा फिगर भी आपकी तरह होता.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बाबा आज कितनी खूबसूरत लग रही हो आप.’ एक और यूजर ने लिखा,’ नोजरिंग में आप बहुत सेक्सी लग रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अदभुत है आप की ये अदा.’
करिश्मा तन्ना ने इसलिए छोड़ा था ‘नागिन’
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने कथित तौर पर शो से बाहर होने का फैसला किया क्योंकि सुरभि ज्योति के फैंस उनकी दोबारा एंट्री के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रही थे. उनके फैंस को ऐसा लग रहा था कि, शो में सुरभि ज्योति की इंट्री के बाद सारी लाइमलाइट बटोर ले जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा तन्ना ने निर्माता एकता कपूर के साथ संपर्क किया और शो छोड़ने की इच्छा व्यक्त की. स्थिति को समझते हुए, एकता कपूर ने उनके शो छोड़ने के फैसले पर सहमति व्यक्त की थी.
बता दें कि ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया था. करिश्मा तन्ना ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. बता दें कि ‘नागिन 3’ फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने करियर की शुरुआत की थी.