Karishma Tanna Bold Photo : ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की हर फोटो खास होती हैं. करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने पिंक आउटफिट में फोटो शेयर की थी. अब वो स्टाइलिश अंदाज से अपना जादू सब पर चला रही है.
करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तसवीर पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में उनका लुक काफी हटके है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ठंडी धूप. सन की तरफ चेहरा कर एक्ट्रेस पोज दे रही है. उनके हाथ पर बना टैटू भी साफ दिखाई दे रहा है. ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट में उनका स्टनिंग अंदाज देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.
कुछ देर पहले शेयर की गई इन तसवीरों पर अबतक 55,199 लाइक्स आ चुके है औऱ लगातार बढ़ते ही जा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘धूप कब से ठंडी होने लगी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘धूप बहुत ठंडी है पर आप बहुत हॉट है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बात ही अलग है करिश्मा जी की.’
Also Read: अचानक हिना खान के बदल गए कपड़े, फिर हुआ ये… सोशल मीडिया पर वायरल ‘तूफानी सीनियर’ का ये बोल्ड VIDEO
करिश्मा तन्ना ने इसलिए छोड़ा था ‘नागिन’
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने कथित तौर पर शो से बाहर होने का फैसला किया क्योंकि सुरभि ज्योति के फैंस उनकी दोबारा एंट्री के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रही थे. उनके फैंस को ऐसा लग रहा था कि, शो में सुरभि ज्योति की इंट्री के बाद सारी लाइमलाइट बटोर ले जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा तन्ना ने निर्माता एकता कपूर के साथ संपर्क किया और शो छोड़ने की इच्छा व्यक्त की. स्थिति को समझते हुए, एकता कपूर ने उनके शो छोड़ने के फैसले पर सहमति व्यक्त की थी.
Also Read: तारक शो की ‘सोनू’ ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं जबरदस्त हॉट, बोल्ड फोटोज वायरल…
इन सीरीयल्स से बटोरी सुर्खियां
बता दें कि ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया था. करिश्मा तन्ना ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. बता दें कि ‘नागिन 3’ फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने करियर की शुरुआत की थी.
Also Read: सुरभि चंदना ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, फैंस बोले- ‘आपकी हॉटनेस से फोन मेरा…’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में