मौनी रॉय ने बॉस लेडी लुक में कराया Bold Photoshoot, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ चांद को क्‍या मालूम…’

naagin fame shivanya aka mouni roy bold photoshoot in boss lady dress actress hot photo viral on social media fans says chand ko kya maloom bud : 'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो टीवी की सबसे हसीन एक्‍ट्रेसेस में से एक है. उनकी हर अदा कमाल है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 12:30 PM
feature

Mouni Roy Bold Photoshoot : ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो टीवी की सबसे हसीन एक्‍ट्रेसेस में से एक है. उनकी हर अदा कमाल है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है. हाल ही में मौनी रॉय ने बिकिनी तसवीरें शेयर की थी. अब उनका लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट (Mouni Roy Bold Photoshoot) वायरल हो रहा है जिसमें उनका बोल्‍ड अंदाज देखने लाय‍क है.

इन तसवीरों में मौनी रॉय बॉस लेडी अवतार में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्‍होंने ब्‍लैक क्रॉप टॉप पहना है जो उनके लुक को और दिलकश बना रहा है. वो कुर्सी में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. मौनी रॉय ओपन हेयर लुक में दिख रही हैं और उन्‍होंने इस आउटफिट के साथ हिल्‍स कैरी किया है. इन तसवीरों को अबतक 254,006 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


मौनी रॉय की इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ मौनी आप बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ गहरी रातों से कुछ पुराना नाता है उसका, हर रोज़ आधी रात के बाद, ये दिल उसका खाता खोल के बैठ जाता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ चांद को क्या मालूम चाहता है कोई चकोर.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपने तो आग लगा रखी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तेरी सुंदरता पर लिख दूं 100 पेज लंबा लेख.’


इससे पहले मौनी रॉय ने कुछ तसवीरें शेयर की थी जिसमें समंदर किनारे वो रेड कलर की बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. कुछ तसवीरों में वो समंदर के पानी में इंज्वॉय करती दिख रही हैं. वहीं एक तसवीर में वो रेत पर लेटी दिख रही हैं. उनकी तसवीरों पर प्रशंसक जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता ने पूल किनारे कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ ये श्रद्धा की पावरी हो रही है…’

बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. वहीं, फिल्मों की बात करें तो मौनी जल्द ही अयान मुखर्जी की एक्शन फैंटसी ड्रामा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाली हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version