गजब की खूबसूरत हैं ‘नागिन’ फेम सुरभि ज्योति, इन तसवीरों को देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप
Surbhi Jyoti photo : 'नागिन 3' में बेला नागरानी के रोल से लोगों के दिलों पर छाने वाली सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में सुरभि ने अपनी कुछ ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन तसवीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर फैंस कमेंट कर खूब प्यार बरसा रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 11:46 AM
Surbhi Jyoti photo : ‘नागिन 3’ में बेला नागरानी के रोल से लोगों के दिलों पर छाने वाली सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में सुरभि ने अपनी कुछ ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन तसवीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर फैंस कमेंट कर खूब प्यार बरसा रहे है.
सुरभि ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर येलो कलर के स्टनिंग आउटफिट में तस्वीरें पोस्ट की है. तसवीरों में वो बेहद हसीन दिख रही है. सुरभि कैमरे को देखकर पोज दे रही है. एक तसवीर में उनके हाथ में उनकी ड्रेस से मैच करता पीले रंग का फूल भी है.
इन तसवीरों पर फैंस के साथ-साथ टीवी सेलेब्स भी कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आपकी तसवीरों ने तापमान बढ़ा दिया’. एक ने लिखा, ‘कह दो कि तुम ही खूबसूरत हो बस’. एक ने लिखा, ‘इन आंखों के मस्ती के मस्ताने हजारों है’. एक अन्य मीडिया यूजर ने लिखा, ‘दिल ले गई कुड़ी पंजाब की’. वहीं, कई सारे यूजर्स ने उनकी इस तसवीर को हॉट और सेक्सी भी बोला.
बता दें कि साल 2012 में सुरभि ज्योति ने ‘कबूल है’ टीवी शो के जरिए हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. ‘कबूल है’ में निभाए ज़ोया फारुकी के किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड दिए गए. इसके बाद सुरभि ने दर्जनों हिट टीवी शोज किए. वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस ‘कबूल है 2.0’ को लेकर चर्चा में है.
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से बताया था कि, सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही ‘कबूल है 2.0’ के डिजिटल सीक्वल के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं. दूसरे सीजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर लाने की तैयारी चल रही है. इस बार शो के 10 से 12 एपिसोड होंगे और अगले महीने से शूटिंग शुरू होने की खबरें हैं.