नागा चैतन्य ने खरीदी 3.5 करोड़ की पोर्श, साउथ सुपरस्टार की महंगी कार कलेक्शन पर डालें एक नजर
Naga Chaitanya Car Collection: साउस सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अब एक्टर ने ब्रैंड न्यू सिल्वर पोर्श 911 जीटी3 आरएस खरीदी है. बता दें कि अभिनेता को लग्जरी कारों का काफी शौक है. उनके पास पहले से फेरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां हैं.
By Ashish Lata | May 21, 2024 1:10 PM
Naga Chaitanya Car Collection: यह कोई सीक्रेट नहीं है कि नागा चैतन्य को लक्जरी कारें पसंद हैं और उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां शामिल है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. तेलुगु अभिनेता के पास फेरारी से लेकर बीएमडब्ल्यू तक हाई-ऑक्टेन कारों की जबरदस्त कलेक्शन है. अब हाल ही में, कस्टडी अभिनेता ने अपने शानदार कलेक्शन में एक ग्रैंड सिल्वर पोर्श 911 GT3RS जोड़ा. उनकी बिल्कुल नई कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
नागा चैतन्य ने खरीदी नई पोर्श कार नागा चैतन्य ने साल 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन नागा की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. अब साउथ सुपरस्टार को बिल्कुल नई पोर्शे के साथ देखा गया. अपनी नई गाड़ी को लेकर वह हैदराबाद की सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. कार्ट्रेड.कॉम के मुताबिक, Porsche 911 GT3 RS की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 3.51 करोड़ रुपये है.
कार डीलरशिप ने शेयर की फोटो कार डीलरशिप, पोर्श सेंटर चेन्नई ने अभिनेता की बिल्कुल नई सवारी के साथ फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “हम पोर्श परिवार में नागा चैतन्य का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और उन्हें उनकी 911 की डिलीवरी करते हुए खुशी हो रही है. हम रेस ट्रैक पर और उसके बाहर कई यादगार अनुभवों की कामना करते हैं.”
नागा चैतन्य का वर्कफ्रंट नागा चैतन्य को लग्जरी कारें पसंद हैं और उनके पास कुछ हाई-एंड गाड़ियां हैं. उन्हें अक्सर अपनी लक्जरी कारों में हैदराबाद के आसपास घूमते देखा जाता है, जिसमें एक लाल फेरारी और एक ब्लैक रेंज रोवर डिफेंडर 110 शामिल है. बता दें कि अभिनेता ने 2022 में आमिर खान, करीना कपूर और मोना सिंह के साथ लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार वेंकट प्रभु की एक्शन-थ्रिलर कस्टडी में देखा गया था, जिसमें उनके सह-कलाकार अरविंद स्वामी, कृति शेट्टी, प्रियामणि, आर सरथकुमार और संपत राज थे. चैतन्य अगली बार चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित थंडेल में साई पल्लवी के साथ अभिनय करेंगे.