Nagarajuna: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने ईशा कोप्पिकर को क्यों मारे 14 थप्पड़? एक्ट्रेस बोलीं- गुस्से के चक्कर…

Nagarajuna: मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने साउथ स्टार नागार्जुन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने एक्ट्रेस को 14 थप्पड़ मारे थे, जिसकी वजह से निशान पड़ आए थे. जानिए इस वायरल किस्से के पीछे की पूरी सच्चाई.

By Sheetal Choubey | July 30, 2025 7:59 AM
an image

Nagarajuna: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी और फेमस एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर के बीच शूटिंग के दौरान हुई एक दिलचस्प घटना इन दिनों सुर्खियों में है. ईशा कोप्पिकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी एक फिल्म के सीन के लिए नागार्जुन से खुद को 14 बार थप्पड़ मारने को कहा था. यह घटना 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चंद्रलेखा’ के सेट की है. आइए बताते हैं ईशा ने क्या कुछ बताया.

“उन्होंने थप्पड़ मारे…”

ईशा कोप्पिकर ने ‘हिंदी रश’ के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि ‘चंद्रलेखा’ उनकी दूसरी फिल्म थी और वो पूरी तरह मेथड एक्टिंग में विश्वास रखती थीं. उन्होंने नागार्जुन से रिक्वेस्ट की कि वह उन्हें असली थप्पड़ मारें ताकि वो सीन में सही इमोशन दिखा सकें. नागार्जुन ने पहले पूछा, “क्या तुम श्योर हो?”, लेकिन ईशा के जोर देने पर उन्होंने थप्पड़ मारे प्यार से, लेकिन लगातार.

ईशा ने कहा, “मुझे फील ही नहीं हो रहा है. उन्होंने बेचारे ने दिया थप्पड़ लेकिन प्यार वाला.”

14 थप्पड़ खाए फिर निशान पड़ गए

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि डायरेक्टर बार-बार रीटेक ले रहे थे क्योंकि उन्हें कैमरे के सामने गुस्सा जाहिर करने में दिक्कत हो रही थी. उनसे डायरेक्टर ने कहा, ईशा, तुम्हें थप्पड़ मारा जा रहा है.’

ईशा ने फिर कहा, “मेरा दूसरा प्रॉब्लम है कि मैं असली लाइफ में गुस्सा होती हूं, कैमरे के सामने मैं गुस्सा नहीं हो सकती. मुझे नहीं पता क्या प्रॉब्लम है. उस गुस्से के चक्कर में मैंने 14 थप्पड़ खा लिए. आखिर में निशान आ गए.”

“बार-बार ‘सॉरी सॉरी’ कह रहे…”

सीन के बाद नागार्जुन को बहुत बुरा लगा और उन्होंने ईशा से माफी भी मांगी. ईशा ने बताया, “वो बिचारे बार-बार ‘सॉरी सॉरी’ कह रहे थे, लेकिन मैंने ही उनसे कहा था. उन्हें सॉरी कहने की जरूरत नहीं थी.”

यह भी पढ़े: Saiyaara: GEN-Z को क्यों पसंद आ रही ‘सैयारा’, आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर एक ग्रुप का…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version