National lazy day: वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए आज ही देख डालें ये कम्फर्टिंग मूवीज

नेशनल लेजी डे पर इन मूवीज और सीरीज के साथ आप अपने वीकेंड को और भी मजेदार और रिलैक्सिंग बना सकते हैं. ये फिल्मे आपको अलग-अलग दुनिया में ले जाएंगी.

By Sahil Sharma | August 10, 2024 3:50 PM
feature

वीकेंड को रिलैक्स करें इन फिल्म्स के साथ  

National lazy day : वीकेंड एक बेहतरीन मौका है अपने आप को रिलैक्स करने का. आप अपने सोफे पर आराम से बैठिए, अपना रिमोट उठाइए, और इन मूवीज और सीरीज के साथ एक एंटरटेनिंग वीकेंड एंजॉय कीजिए. ये फिल्मे आपको अलग-अलग दुनिया में ले जाएंगी, जहां आपको थ्रिल, रोमांस, और कुछ अजीब लेकिन दिलचस्प कहानिया देखने को मिलेंगी.

‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’: एक क्लासिक लव स्टोरी  

जेन ऑस्टेन के नॉवेल पर आधारित ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ एक टाइमलेस लव स्टोरी है. ये फिल्म एलिजाबेथ बेनेट और मिस्टर डार्सी की कहानी है, जो 19वीं सेंचुरी के इंग्लैंड के सोसाइटल रूल्स और पर्सनल डेवलपमेंट के थीम पर फोकस करती है. अगर आप एक पुरानी लेकिन दिलचस्प लव स्टोरी देखना चाहते हैं, तो ये मूवी आपके लिए परफेक्ट है.

‘स्टेप अप’: डांस और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो  

अगर आप डांस मूवीज के फैन हैं, तो ‘स्टेप अप’ आपको जरुर पसंद आएगी. इस फिल्म में एनर्जेटिक डांस सीक्वेंस के साथ एक रोमांटिक स्टोरीलाइन भी है, जो इसे और भी एंगेजिंग बनाती है. डांस और रोमांस का ये कॉम्बिनेशन आपके वीकेंड को और भी  मजेदार बना देगा.

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:बरसात में दोस्तों के साथ फिर से जीने के लिए 4 यादगार फिल्में!

 ‘मजेदार द डेविल वियर्स प्राडा’: फैशन की दुनिया का एक नजारा

‘द डेविल वियर्स प्राडा’ एक एस्पायरिंग जर्नलिस्ट एंड्रिया ‘एंडी’ सैच्स की कहानी है, जो मिरांडा प्रीस्टली के लिए असिस्टेंट बनकर काम करती है. ये फिल्म फैशन इंडस्ट्री की डिमांडिंग नेचर को दिखाती है, जहां एंडी अपनी जर्नलिस्ट करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक साल तक मिरांडा का सख्त व्यवहार सहने का प्लान करती है. ये फिल्म आपको फैशन की दुनिया का एक दिलचस्प झलक देती है.

‘डियर जिंदगी’: मेंटल हेल्थ पर एक सोचने वाली अप्रोच  

‘डियर जिंदगी’ एक ऐसी फिल्म है जो मेंटल हेल्थ के महत्व को हाईलाइट करती है. काइरा, एक सिनेमैटोग्राफर, अपनी लाइफ में चल रही मुश्किलों के लिए एक थेरपिस्ट की मदद लेती है. ये फिल्म आपको एक इमोशनल और सोचने वाले सफर पर ले जाती है, जहां आपको मेंटल हेल्थ के महत्व के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’: दोस्ती और जिंदगी का मजा

‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों की कहानी है जो अपनी बैचलर ट्रिप पर स्पेन जाते हैं. ये फ़िल्म उनके सफर को दिखाती है जहां वो अपने पास्ट का सामना करते हैं, प्यार ढूंढते हैं, और जिंदगी का असली महत्व समझते हैं. ये एक फील-गुड मूवी है जो आपको दोस्ती और जिंदगी को समझने में मदद करेगी.

 ‘इंग्लिश विंग्लिश’: सेल्फ-एम्पावरमेंट की कहानी  

2012 की ये कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म, जिसमें श्रीदेवी ने लीड रोल किया है, एक सेल्फ-एम्पावरमेंट की कहानी है. ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति को स्ट्रांग बनाती है जो अपने डर को पार करके अपनी खुद की पहचान बनाता है. अगर आपने इस फिल्म को पसंद किया, तो आपको ये जरुर देखनी चाहिए.

यें कुछ ऐसी फिल्मे हैं जिन्होंने कुछ हट कर ट्राय किया और सिनेमा में कुछ नया एटेम्पट किया, अगर आप भी कुछ अच्छा और डेरिंग ओर कम्फर्टिंग देखना चाहते है तो ये सिनेमा आपके लिये है.

Also read:Zindagi Na Milegi Dobara: लाइफ के ये 5 बड़े लेसन सिखाती है ये बेहतरीन फिल्म

Entertainment Trending videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version