Navjot Singh Sidhu: 5 साल बाद कमबैक करने पर नवजोत सिंह सिद्धू लेंगे तगड़ी फीस, अर्चना पूरन सिंह से है 3 गुना ज्यादा

Navjot Singh Sidhu: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाला है. इसी बीच कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो के जरिए फैंस को सरप्राईज दिया है. इस सरप्राईज में नवजोत सिंह सिद्धू करीब 5 साल बाद शो में वापसी कर रहे है. हालांकि इस बार वह अर्चना से भी ज्यादा फीस वसूलने वाले है.

By Shreya Sharma | June 11, 2025 11:01 AM
an image

Navjot Singh Sidhu: कपिल शर्मा एक बार फिर सबको हंसाने के लिए वापस आ रहे है. नेटफ्लिक्स का पॉपुलर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस सीजन के शुरुआत में ही कपिल शर्मा और अर्चना सिंह पूरन ने दर्शकों को तोहफा दे दिया है. अपनी शायरी और कॉमेडी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू शो में वापसी कर रहे है. करीब 5 साल बाद वह जज की कुर्सी पर दिखाई देंगे. हालांकि वह इस बार बहुत तगड़ी फीस लेने वाले है. 

दो जज से सजेगी शो की महफिल 

ठोकों ताली बोलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अपनी जज की कुर्सी संभालने आ रहे है. साथ ही मोटी रकम भी चार्ज करने वाले है. सियासत की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में दो जज होंगे, एक नवोज सिंह सिद्धू और दूसरी अर्चना पूरन सिंह. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना से 300% ज्यादा फीस लेने वाले है. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू 2018-2020 में टेलीविजन पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे. 

5 साल बाद वसूलेंगे इतनी रकम 

उस वक्त सिद्धू 125 एपिसोड के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज करते थे यानी एक एपिसोड का 20 लाख रुपए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू एक एपिसोड का 30-40 लाख रुपए फीस लेने वाले है. अर्चना पूरन सिंह इस शो में जज के लिए अच्छी फीस लेती है. शुरू से ही वह इस शो का हिस्सा रही है और वह एक एपिसोड का 10 लाख रुपए फीस चार्ज करती है. देखा जाए तो नवजोत सिंह सिद्धू की फीस उनसे तीन गुना ज्यादा हो गई है.

ये भी पढ़ें: The Delhi Files: नए नाम से रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’, इस कहानी पर बनी है फिल्म, जानें कब रिलीज होगा टीजर

ये भी पढ़ें: Maalik First Poster: ‘मालिक’ फिल्म में राजकुमार राव की प्रेमिका बनेंगी मानुषी छिल्लर, पहला पोस्टर हुआ रिलीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version