YouTube पर छाया नेहा कक्कड़, मीका सिंह और बादशाह का नया सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’, यहां देखें VIDEO

फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के लिए मीका सिंह, रैपर बादशाह, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक साथ मिलकर दर्शकों के लिए वेडिंग पार्टी एंथम लेकर आए है. इस गाने का नाम है 'सावन में लग गई आग'. इस गाने को खुद मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है और मीका, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख ने लिखा है. वहीं, इस गाने को मीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. सावन में लग गई आग' गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. गाने में एक्ट्रेस यामी गौतम और विक्रांत मैसी कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 10:00 AM
an image

फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के लिए मीका सिंह, रैपर बादशाह, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक साथ मिलकर दर्शकों के लिए वेडिंग पार्टी एंथम लेकर आए है. इस गाने का नाम है ‘सावन में लग गई आग’. इस गाने को खुद मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है और मीका, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख ने लिखा है. वहीं, इस गाने को मीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. सावन में लग गई आग’ गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. गाने में एक्ट्रेस यामी गौतम और विक्रांत मैसी कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 12, Episode 2 Latest Update: कोरोना संकट में चली गई नौकरी? फिर किस्मत पलटी और आ गए केबीसी के हॉटसीट पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version