इंडियन आइडल का सेट मुम्बई से दमन शिफ्ट हो गया है. मुम्बई में इनदिनों शूटिंग पर रोक है, जिसकी वजह से इडियन आइडल के मेकर्स को यह फैसला करना पड़ा और उन्हें सेट बदलना पड़ा. जिसके बाद नेहा कक्कड़ सहित तीनों जजेस ने शो से जुड़ने में असमर्थता जतायी. तीनों ने कहा कि मुम्बई में उनके वर्क कमिटमेंट्स है, जिसकी वजह से वह दमन आइडल के शूट के लिए नहीं जा सकते हैं.
गौरतलब है कि इंडियन आइडल की शूटिंग बायो बबल में हो रही है और यह रियलिटी शो डेढ़ महीने में अपने फिनाले तक पहुंच जाएगा मतलब साफ है कि अब इस रियलिटी शो में नेहा कक्कड़ सहित दोनों जजेस हिमेश और विशाल ददलानी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ का स्विमसूट में दिखा ग्लमैरस अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस की ये फोटो
वैसे इंडियन आइडल ही एकमात्र ऐसा रियलिटी शो नहीं है जिसकी शूटिंग शिफ्टिंग की वजह से जजेस के चेहरे बदल गए हो. डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में जज की कुर्सी पर मुस्कुराती माधुरी दीक्षित आनेवाले 4 एपिसोड तक नज़र नहीं आएंगी. इस शो की शिफ्टिंग मुम्बई से बैंगलोर हो गयी है हालांकि इस डांस से जुड़े लोगों की मानें तो माधुरी एक महीने बाद इस शो से जुड़ जाएंगी.
उन्होंने वैक्सीन का सेकेंड डोज ले लिया है और उन्हें रिकवरी के लिए थोड़ा समय चाहिए. जिसकी वजह से उन्होंने ये ब्रेक लिया है. डांस दीवाने के हालिया एपिसोड में सोनू सूद और नोरा फतेही माधुरी की जगह नज़र आए थे. बच्चों के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के हालिया एपिसोड में फराह खान और रेमो डिसूजा शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु की जगह शो को जज करते दिखे थे. हालांकि इस शो से जल्द ही शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु जुड़ने की बात सामने आ रही है.