Netflix Releases This Week: बिंज-वॉचर्स के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर छा जाएंगी ये नई फिल्में-सीरीज

Netflix Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शक क्या-क्या देख सकते हैं, इसकी पूरी लिस्ट आपको बताते हैं. लिस्ट में कई दिलचस्प और मजेदार फिल्में और सीरीज है, जिससे यूजर्स बिल्कुल बोर नहीं होंगे. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

By Divya Keshri | May 5, 2025 11:07 AM
an image

Netflix Releases: इस हफ्ते कई धांसू फिल्में और दमदार वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये हफ्ता दर्शकों के लिए बहुत खास होने वाला है. लिस्ट में सस्पेंस थ्रिलर से लेकर कॉमेडी सीरीज भी शामिल है. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं और किस दिन ये फिल्में और सीरीज रिलीज होगी, इसकी भी जानकारी देते हैं.

Nonnas

ये 9 मई से स्ट्रीम होने के लिए नेटफ्लिक्स पर तैयार है. अपनी मां के निधन के बाद, एक युवक उनके सम्मान में बड़ा कदम उठाता है और एक इटैलियन रेस्टोरेंट शुरू करता है. इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यहां खाना स्थानीय बुजुर्ग महिलाएं यानी दादियां खुद बनाती हैं.

A Deadly American Marriage

ए डेडली अमेरिकन मैरिज भी 9 मई को आएगा. इमरजेंसी नंबर 911 पर एक कॉल आता है और उसके बाद एक भयानक हादसा होता है. इसके बाद इसमें दिखाया जाता है कि जेसन कॉर्बेट की मौत के पीछे क्या कारण है. ये एक डॉक्यूमेंट्री है.

Bad Influence

बैड इन्फ्लुएंस 9 मई से आप दे सकते हैं. एक कुख्यात अपराधी को एक अमीर व्यक्ति अपनी बेटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपता है. शुरुआत में दोनों के बीच दूरी और शक होता है, लेकिन वक्त के साथ हालात बदलते हैं. धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगते हैं और कहानी में नया मोड़ आता है.

Bad Thoughts

ये सीरीज 13 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसमें सिर्फ 6 एपिसोड है. ये सीरीज काफी मजेदार और एंटरटेनिंग है. इसमें टॉम नाम का शख्स है, जो ऐसी परिस्थितियों में रहने की कोशिश करता है, जो सोच से परे है.

All American

इसे आप 13 मई से देख सकते हैं. स्कूल में दाखिले के बाद एक किशोर लड़के की जिंदगी अचानक बदल जाती है, जब उसे खुद को साबित करने के लिए मुश्किल हालातों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यह कहानी फुटबॉल के माध्यम से उसके संघर्ष और जज्बे को दर्शाती है.

Last Bullet

लास्ट बुलेट का अबतक दो सीजन आ चुका है और ये तीसरा सीजन है. तीसरे सीजन की कहानी काफी दिलचस्प है और इस बार भी कहानी बदले की है. इस सीरीज को आप 7 मई से देख सकते हैं.

Untold: Shooting Guards

अनटोल्ड शूटिंग गार्ड्स शो में दिखाया जाएगा कि कैसे NBA के लॉकर रूम में शुरू हुई मामूली सट्टेबाजी ने पहले विवाद का रूप लिया और फिर बात झगड़े से होते हुए बंदूक तक जा पहुंचती है. यह सीरीज खेल की दुनिया के उन पहलुओं को उजागर करती है, जो सामने नहीं आते.

Britain and The Blitz

डॉक्यूमेंट्री ब्रिटेन एंड द ब्लिट्स में दूसरे विश्व युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. इसमें कई सारे क्लिप्स दिखाए जाएंगे और ये सच्ची घटना पर बेस्ड है.

यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version