मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, शादी के बाद इस अंदाज में नजर आईं श्रद्धा आर्या, पिंक बनारसी में दिखी कमाल
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की लेटेस्ट फोटोज इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में श्रद्धा मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा के साथ बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 5:42 PM
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) बीते 16 नवंबर को इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब श्रद्धा की शादी के बाद की तसवीरें वायरल हो रही है.
लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्याकाफी खूबसूरत लग रही हैं. नवविवाहित दुल्हन की चमक उसके चेहरे पर साफ झलक रही है. फोटोज में एक्ट्रेस मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहना हुआ है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पिंक बनारसी साड़ी पहन रखी हैं. उनकी यह तसवीरें उनकी बहन ने साझा कीं
श्रद्धा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्डन जरी का बॉर्डर था. अपने इस एलिगेंट लुकिंग ऑउटफिट के साथ श्रद्धा आर्या ने मैचिंग के रंग का ब्लाउज मैच किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक मंगलसूत्र के साथ अपनी साड़ी के साथ सुनहरी झुमकी और दो-तार वाला भारी नेकपीस पहना हुआ था.
जैसे ही दिव्या ने श्रद्धा आर्या की तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. यह फोटोज मिनटों में वायरल हो गई. दिव्या ने फोटो के साथ एक प्यारा कैप्शन भी लिखा, पगफेरा वेलकम होम मिसेज नागल. फैंस ने इन फोटोज पर जमकर कमेंट भी किए. एक फैन ने लिखा, ‘हयय इतनी प्यारी लग रही हैं’. दूसरे फैन ने लिखा, ‘किना सोना तुझे रब ने बनाया’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुझसे मोहब्बत हो गई है, नजर ना लगे.’