निया शर्मा ने अपनी Latest Photos शेयर करके खींचा सबका ध्यान, ट्रोर्ल्स को दे दी चेतावनी
Nia Sharma, Nia Sharma Latest Photosheet, Nia Sharma hot photos, Nia Sharma Instagram: टीवी अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. आज निया शर्मा ने नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट ने ना सिर्फ निया के फैंस का दिल जीत लिया है बल्कि उनके ट्रोलर्स भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के बाद कैप्शन लिखा है वह काफी कुछ कह रहा है. निया ने लिखा, 'देखो, अब ड्रामा शुरू मत करना और फिर कहो कि इससे नफरत है'
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 9:35 PM
टीवी अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. आज निया शर्मा ने नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट ने ना सिर्फ निया के फैंस का दिल जीत लिया है बल्कि उनके ट्रोलर्स भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के बाद कैप्शन लिखा है वह काफी कुछ कह रहा है. निया ने लिखा, ‘देखो, अब ड्रामा शुरू मत करना और फिर कहो कि इससे नफरत है’
निया शर्मा के इस फोटोशूट की हर एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. निया के फैंस लगातार इन तस्वीरों पर कमेंट्स की बरसात करने में जुटे हुए हैं.
अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं निया
निया आए दिन सोशल मूीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही थीं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
स्टाइल स्टेटमेंट के कारण निया को मिला है ये अवार्ड
अपने स्टाइल के कारण निया शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.
बिग बॉस 14 में शामिल होने की थी खबर, कही थी ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निया ने कहा, ‘जब मैं शो का हिस्सा ही नहीं हूं तो मैं शो कैसे छोड़ सकती हूं. वैसे जिस कॉन्फिडेंस और हिम्मत के साथ लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, उनकी दाद देनी पड़ेगी.’ बता दें कि हाल ही में निया ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)’ और ‘जमाई राजा (2014-17)’ से मिली.