बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा कि वह फैशन में अपनी पसंद के लिए शर्मिंदा थीं. “मुझे बताया गया कि, ‘आप इन अजीब लिपस्टिक का इस्तेमाल क्यों करती हैं? यह अच्छा नहीं लग रहा है. आखिर आप टीवी से हो.’ फिर मुझसे कहा गया, ‘अवॉर्ड फंक्शंस में आप न्यूड क्यों चलती हैं?’ न्यूड मैंने तो इंग्लिश में बोल दिया, मुझे तो हिंदी में बोला था.
निया ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी उनके पुराने रिलेशनशिप पर भी असर डाला. उन्होंने कहा, “कई बार मैं देखती थी कि सोशल मीडिया पर मेरी तसवीरों से प्रॉब्लम होती थी. मुझे समझ नहीं आया, यह पर्सनल इक्वेशन को कैसे बाधित कर रहा है? मैं कभी नहीं समझ सकी. सोशल मीडिया सोशल मीडिया है, हमें वही रहने दो ना यार. ”
बता दें कि पिछले दिनों निया शर्मा को टेलीविजन एक्ट्रेस रेहाना पंडित के साथ एक डांस वीडियो साझा करने के बाद ट्रोल किया गया था, जिसमें उन्होंने बैकलेस टॉप पहना था. इसके बाद उन्होंने इसी टॉप में पोज़ देते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया था. पलक झपकते हुए इमोजी जोड़ते हुए उन्होंने लिखा, “बैकलेस पहनते समय लापरवाह न हों.” उन्होंने कहा, “आप सभी के लिए… आपको बहुत पसंद है.”
Also Read: Aarya 2 review : दूसरे सीजन में भी सुष्मिता सेन कर गयी हैं कमाल, यहां पढ़ें रिव्यू
गौरतलब है कि, निया शर्मा को एक हज़ारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन 4: भाग्य का ज़हरीला खेल जैसे टेलीविज़न शो के लिए जाना जाता है. वह खतरों के खिलाड़ी और बॉक्स क्रिकेट लीग जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ ट्विस्टेड से अपना डिजिटल डेब्यू किया था.