No Entry 2 का हिस्सा नहीं होंगे ये एक्टर, कहा- आपको बोनी कपूर से इस बारे में…

फिलम नो एंट्री साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म का हिस्सा फरदीन खान थे. अब क्या वो नो एंट्री 2 का हिस्सा होंगे, इसपर एक्टर ने बात की.

By Divya Keshri | September 7, 2024 4:48 PM
an image

No Entry 2: अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित नो एंट्री ने दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म में सलमान खान, ईशा देओल, लारा दत्ता, फरदीन खान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु ने काम किया था. कुछ समय से फिल्म के सीक्वल की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है. ऐसे में कहा जा रहा था कि इसका हिस्सा एक बार फिर से फरदीन होंगे. अब उन्होंने सच्चाई बताई है कि वो इसका हिस्सा होंगे या नहीं.

क्या नो एंट्री 2 में होगी नयी स्टार कास्ट

फरदीन खान ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि नो एंट्री 2 अनाउंस हो गई है और हम लोग इसका हिस्सा नहीं है. इसमें पूरी नयी स्टार कास्ट है.

क्या नो एंट्री 2 का हिस्सा होंगे फरदीन खान

जब फरदीन खान से ये पूछा गया कि क्या वो इस फिल्म में इस बार नहीं होंगे. इसपर एक्टर ने कहा, ”इसके बारे में आपको बोनी कपूर से पूछना चाहिए.”

फिल्म नो एंट्री को लेकर क्या कहा फरदीन खान ने

फरदीन खान ने नो एंट्री का हिस्सा बनने पर कहा, जो साल 2005 में रिलीज थी. उन्होंने कहा, एक एक्टर के तौर पर ये मेरी पहली कोशिश थी ऐसा कुछ करने का. मूवी में मुझे सिली, मजाकिया, नासमझ किस्म का किरदार निभाना था जो ज्यादा बुद्धिमान नहीं है, जो बहुत कमजोर और भोला है. ये मेरे लिए कुछ सबसे अलग था. मैं ये रोल करने में झिझक रहा था, लेकिन बोनी कपूर के मुझ पर विश्वास के कारण था. एक्टर ने कहा, बोनी कपूर ने मुझे ऐसे सीन करते हुए देखा था.

फरदीन खान आखिरी बार किस फिल्म में आए थे नजर

फरदीन आखिरी बार फिल्म खेल-खेल में नजर आए थे. मूवी में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी विर्क, तापसी पन्नू ने काम किया था. फिल्म कुछ खास कमाल सिनेमाघरों में नहीं कर पायी.

Also Read- No Entry 2 की शूटिंग 2025 में होगी शुरू, अनीस बज्मी ने दी बड़ी जानकारी

Also Read- 18 साल बाद अलग हो रही फरदीन खान-नताशा की राहें, कपल ले रहे तलाक! कभी फ्लाइट में किया था प्रपोज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version