आखिर ऐसा क्या हुआ जो नोरा फतेही को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी ये लड़की, वायरल हो रहा ये VIDEO
डांसर नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो झलक दिखला जे के सेट का है, जिसमें एक लड़की उन्हें देखकर रोने लगती है. एक्ट्रेस उसे चुप कराती है और उसका नाम पूछती है.
By Divya Keshri | November 12, 2022 7:52 AM
Nora Fatehi Viral Video: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही के दीवाने लाखों है. नोरा का डांस वीडियो हो या कोई ग्लैमरस फोटोशूट, उनकी हर अदा पर फैंस अपना दिल हार जाते है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी एक फैन दिलबर गर्ल को देखकर फूट-फूट कर रोने लगती है. चलिए आपको बताते है ऐसा क्या हुआ, जो उनकी फैन उन्हें देखकर रोने लगी.
नोरा फतेही का वायरल वीडियो
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने नोरा फतेही का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के सेट पर दिखती है. उनसे मिलने एक फैन आती है और नोरा को देखकर खूब रोने लगती है. वो एक्ट्रेस से मिलकर रोने लगती है. नोरा उसे गले लगाती है और उनका नाम पूछती है. वो लड़की अपना नाम तान्या बताती है और कहती है उसे डांस करना पसन्द है. वो लड़की नोरा के पैर भी छूती है.
वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट
नोरा फतेही के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया. एक यूजर ने लिखा, सो क्यूट नोरा. एक यूजर ने लिखा, सो स्वीट, पर रोना किसको आता है इतना. एक यूजर ने लिखा, नोरा आप क्वीन हो. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो झलक दिखला जा 10 में जज है. उनके अलावा शो में माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी बतौर जज की भूमिका में हैं.
हाल ही में नोरा फतेही इंद्र कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड के मणिके मगे हिते रीमेक गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग डांस करती दिखी थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. वहीं, पिछली बार एक्ट्रेस फिल्म सत्यमेव जयते 2 के कुसु कुसु गाने पर डांस करती दिखी थी.