करियर से ज्यादा यश दासगुप्ता संग अफयेर को लेकर चर्चा में रहीं नुसरत जहां, जानें दोनों की लव स्टोरी

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. आज अब आपको उनके और यशदास गुप्ता की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2022 12:51 PM
an image

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी ग्लैमरल तसवीरों से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. फैंस उनकी फोटोज को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. उनका निखिल जैन संग रिश्ता टूटना बाद में यसदास गुप्ता संग रिलेशनशिप में आना काफी पॉपुलर हुआ.

साल 2021 में अभिनेत्री ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि व्यवसायी निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारत में अमान्य थी. इसके तुरंत बाद, नुसरत ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उनका नाम बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता संग जुड़ा. बाद में अभिनेत्री ने खुद खुलासा किया कि उनके बच्चे का पिता यश ही है.

नुसरत ने एक बार खुद ही अपने और यश की लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें यश से प्यार हो गया. वह उनके प्यार में इतनी पागल हो गई वह उनके साथ भाग भी गई. दरअसल नुसरत के टॉक शो इश्क विद नुसरत में यशदास गुप्ता पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की. यश ने नुसरत से पूछा कि उनका रिश्ता कैसे हुआ. जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “मैं तुम्हारे साथ भाग गई.”

नुसरत को चिढ़ाते हुए यश ने उनसे पूछा, ”तुम भाग गई? तुम्हारा मतलब है, हम हाथ पकड़कर सड़कों पर भागे? ” फिर नुसरत ने कहा, “नहीं, नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हूं. जिसके बाद यश ने कहा कि मेरा प्यार, मेरी पसंद मुझे तुमसे प्यार हो गया, वह मेरी पसंद थी, और बाकी इतिहास है. जिसपर नुसरत ने जवाब देते हुए कहा, “एक साथ रहने से हर दिन खुशी मिलती है. यह आपके शब्दों में हमेशा हंकी-डोरी नहीं होता है. प्यार बहुत कठिन होता है, लेकिन आप इसे हर दिन बहुत प्यार से निभाते हैं.

आपको बता दें कि आज नुसरत और यश एक साथ काफी खुशी से रहते हैं. दोनों अक्सर एख दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. जिसे देख फैंस खुश हो जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version