तृणमूल कांग्रेस सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने अब यश दास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. दोनों ने पिछले साल एक बच्चे का स्वागत किया था. नुसरत ने यह भी पूछा कि लोगों को कैसे पता कि उन्होंने अभी तक यश से शादी नहीं की है.
पिछले साल जब नुसरत ने यिशान को जन्म दिया तो उन्होंने यश के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब नुसरत से यश के साथ उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “नहीं, मैं क्यों करूँ? मेरा मतलब है कि हम एक परिवार हैं. चलो शादी के हिस्से में नहीं जाते हैं. आपको कैसे पता कि मेरी शादी नहीं हुई है?”
नुसरत जहां ने आगे कहा, “मैं हमेशा से बहुत मजबूत लड़की रही हूं. मैंने हमेशा अपने लिए फैसले लिए हैं – अच्छे या बुरे, सही या गलत. इसलिए, मैं हमेशा अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार रही हूं.” बता दें कि, पिछले साल इश्क एफएम द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में नुसरत ने 2021 में लिए गए सबसे साहसिक फैसले पर एक सोशल मीडिया यूजर के सवाल का जवाब दिया.
नुसरत जहां ने आगे कहा कि, मातृत्व की उनकी यात्रा उनका सबसे साहसिक निर्णय था. “मैंने कोई गलती नहीं की है. यह मेरा जीवन है और मैंने निर्णय लिया है. लोगों को यह साहसिक लग सकता है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही समझदारी भरा निर्णय था. मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की है ताकि मैं अपना विवेक बरकरार रख सकूं . सिर्फ इसलिए कि मैंने इस मामले पर बात नहीं की, बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कही हैं. इसलिए आज मैं इस बारे में बोल रही हूं. हां, मैं बेहद बोल्ड रही हूं और मुझे अपने पर बहुत गर्व है कि मैंने मां बनने का फैसला किया.”
नुसरत यश के साथ 2020 से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अगस्त 2021 में अपने पहले बच्चे, यिशान का स्वागत किया. नुसरत को जब कोलकाता के भागीरथी नियोतिया अस्पताल से छुट्टी मिली तो बेटे को जन्म देने के बाद यश नवजात को गोद में लिए दिखे थे. यश ने नुसरत को लेकर फैन्स के साथ अपडेट शेयर किया था, ”जो लोग नुसरत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, मां और बच्चा स्वस्थ हैं.”
नुसरत जहां ने जून 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. हालांकि कोर्ट ने उनकी शादी को अवैध करार दिया था. दरअसल नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन हिंदू, इसलिए इन दोनों को सिविल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर करानी थी, जो उन्होंने नहीं किया था, इसलिए कोर्ट ने उनकी शादी को अवैध करार दिया है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में