OTT Adda फिर आई हसीन दिलरुबा ने ओटीटी पर मचाया धमाल, इंडियन 2 को छोड़ा पीछे

हाल ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दो फिल्मे इण्डियन 2 और फिर आयी हसीन दिलरुबा में से तापसी पन्नु कि फिल्म फिर आयी हसीन दिलरुबा का दर्शकों पर एक बार फिर से जादू चल गाया हैं, फिल्म ने कमल हसन की इंडियन 2 को व्यूज के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

By Sahil Sharma | August 21, 2024 8:00 PM
an image

इंडियन 2 और फिर आई हसीन दिलरुबा का मुकाबला: कौन रहा आगे?

OTT Adda : इंडियन 2 और फिर आई हसीन दिलरुबा दो बड़ी फिल्में हैं जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने पहले हफ्ते में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई, लेकिन दूसरे हफ्ते के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. आइए जानें, कौन सी फिल्म ने बाजी मारी और कैसे.

इंडियन 2 की कहानी और सफलता

इंडियन 2, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया था, 1996 की हिट फिल्म इंडियन का सीक्वल है. इसमें कमल हासन ने अपने मशहूर कलाकार सेनापति का रोल निभाया है. यह फिल्म करप्शन के खिलाफ लड़ाई की कहानी है और इसमें सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और बॉबी सिम्हा जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं.

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही ज्यादा नहीं चली, लेकिन करप्शन. प्लेटफॉर्म पर इसके रिलीजके बाद इसकी परफॉर्मेंस शानदार रही. फिल्म को रिलीज हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं और यह नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में नंबर 5 पर पहुंच गई है. दूसरे हफ्ते में इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं और इसे 6.9 मिलियन घंटे तक देखा गया है.

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:Progressive shows on TV: कुछ ऐसे शोज जिन्होंने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए समाज को आईना दिखाने का काम किया

फिर आई हसीन दिलरुबा की रोमांचक कहानी

फिर आई हसीन दिलरुबा एक रोमांटिक थ्रिलर है और 2021 की फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है. इसमें तापसी पन्नु और विक्रांत मस्सी लीड रोल में हैं. यह फिल्म एक दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को बांध कर रखती है. यह फिल्म दूसरे हफ्ते में भी ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. पिछले हफ्ते इसे 3.7 मिलियन व्यूज मिले थे, जो इस हफ्ते बढ़कर 4.1 मिलियन हो गए हैं. इसे अब तक 9 मिलियन घंटे तक देखा जा चुका है.

कौन रहा आगे

दूसरे हफ्ते के आंकड़ों के अनुसार, फिर आई हसीन दिलरुबा ने इंडियन 2 के मुकाबले 64% ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं. जबकि इंडियन 2 ने नंबर 5 पर अपनी जगह बनाई है, फिर आई हसीन दिलरुबा नंबर 3 पर कायम है.

दर्शकों की पसंद और फिल्मों की परफॉर्मेंस

दोनों ही फिल्में अपने-अपने तरीके से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. जहां इंडियन 2 ने एक मजबूत कहानी और दमदार एक्टिंग के बल पर अपनी जगह बनाई है, वहीं फिर आई हसीन दिलरुबा ने रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखा है.

किस फिल्म की धूम?

हालांकि फिर आई हसीन दिलरुबा ने फिलहाल इंडियन 2 को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी और परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में भी इनका मुकाबला जारी रहेगा.

Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version